Hindi News Club (ब्यूरो) : देश और दुनिया की पहली सीएनजी बाइक को ग्राहकों का बढ़िया रिस्पोंस मिल रहा है। अब इसके खरीदारों को भी ये बाइक जल्द से जल्द चाहिए। Bajaj Freedom 125 को अब ऑफिशियल तौर पर दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी खरीद के लिए उपलब्ध कराया जा रहा (Bajaj Freedom 125 sale) है। अगर आप नही जानते है तो बता दें कि इस बाइक ने 5 जुलाई को एंट्री ले ली थी। सबसे पहले बुकिंग तो चालू थी लेकिन इसकी डिलीवरी 16 जुलाई को शुरू की गई थी। सबसे हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि लॉन्च होने 1 हफ्ते के अंदर इस बाइक के लिए 30 हजार से ज्यादा इंक्वायरी आईं।
खरीदारों को इसकी कीमत जानने में भी काफी उत्सुक्ता है। अगर इस बाइक की कीमत की बात करें तो इस बाइक की शुरुआती कीमत 95,000 रुपये (Bajaj Freedom 125 price) है। Bajaj Freedom 125 के टॉप मॉडल की कीमत 1.10 लाख रुपये है। बता दें कि ये कीमतें एक्स-शोरूम के हिसाब से ही है। बजाज की इस बाइक को 3 वेरिएंट ऑप्शन्स- NG04 Drum, NG04 Disc LED और NG04 Drum LED में खरीदा जा सकता है।
Bajaj Freedom 125 CNG के टॉप फीचर्स
फीचर्स के मामले में इस बाइक का कोई जवाब नही है। इसे डिजाइन ही इस ढ़ग से किया गया है कि ये ग्राहकों को लॉन्च से पहले से ही आकर्षित कर रहा है। Bajaj Freedom 125 CNG को ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है, जो फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन के साथ आता है। इसमें आगे की तरफ 240mm के डिस्क ब्रेक के साथ 17-इंच के टायर दिए गए हैं, वहीं पीछे की तरफ 16-इंच के टायर के साथ 130mm के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। Bajaj Freedom 125 CNG बाइक का व्हीलबेस 1340mm और सीट हाईट 825mm है। वहीं इसका ग्राउंड क्लियरेंस 170mm (Bajaj Freedom 125 features) है।
CNG बाइक के स्पेसिफिकेशन और माइलेज
इस बाइक की खासियत के बारे में बता दें कि ये बाइक सीएनजी मोड में 200 किलोमीटर और पेट्रोल मोड में 130 किलोमीटर तक चल सकती है। यानी कि फुल टैंक में ये बाइक 330 किलोमीटर तक का माइलेज (Bajaj Freedom 125 mileage) देगी। पूरा हिसाब देखा जाए तो Bajaj Freedom 125 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बता दें कि ये बाइक थ्रोटल कंट्रोल के साथ आती है। CNG मोड में इसकी टॉप स्पीड 90.5 किलोमीटर प्रति घंटे और पेट्रोल मोड में इसकी टॉप स्पीड 93.4 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
इसके अलावा Bajaj Freedom 125 CNG में 125 सीसी का एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 8000rpm पर 9.4bhp की पावर और 5000rpm पर 9.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिए गए है। बजाज की इस बाइक में 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 लीटर का CNG टैंक दिया गया है। मतलब इस बाइक में कुल मिलाकर 4 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी मिलती (Bajaj Freedom 125 engine) है।