6 लाख से कम कीमत वाली SUV पर अब होगी 1 लाख 53 हजार की बचत

discount offers on SUV : कार खरीदने का मन बना ही लिया है तो अब आपके पास सुनहरा मौका है। इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 6 लाख से कम कीमत वाली इस SUV पर पूरे 1 लाख 53 हजार की बचत की जा सकती है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जान लें कि क्या है ऑफर...

author-image
Hindi News Club
New Update
6 लाख से कम कीमत वाली SUV पर अब होगी 1 लाख 53 हजार की बचत

Hindi News Club (ब्यूरो) : Nissan Magnite Freedom Offers : भारतीय कार बाजार इस अगस्त के महीने में ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लगभग हर कार निर्माता कंपनी अब लगातार अपनी कारों पर भारी छूट ऑफर कर रही है। इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अगर आप भी कार खरीदने का प्लान कर रहे है तो स्पेशल फ्रीडम ऑफर का फायदा उठा सकते है। निसान मोटर इंडिया ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite पर Freedom Offer पेश किया है। ऑफर के तहत Magnite पर अब 1.53 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा (Nissan Magnite Freedom discount) है। बतता दें कि ये औफर देश के सभी रक्षा कर्मियों और केंद्रीय/राज्य पुलिस, केंद्रीय अर्धसैनिक और राज्य पुलिस बलों के लिए ही है। अगर आप इसका लाभ उठाना चाहते है तो बता दें कि यह डिस्काउंट  CSD के जरिए लिया जा सकता है।

निसान मोटर इंडिया ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite पर Freedom Offer पेश किया है। इस ऑफर के तहत Magnite पर 1.53 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा। लेकिन यह ऑफर आम ग्राहकों के लिए नहीं है। स्पेशल फ्रीडम ऑफर का फायदा देश के सभी रक्षा कर्मियों और केंद्रीय/राज्य पुलिस, केंद्रीय अर्धसैनिक और राज्य पुलिस बलों के लिए ही है। यह डिस्काउंट  CSD के जरिए लिया जा सकता है।

इन लोगों को मिलेगा खास फायदा


जानकारी के लिए बता दें कि Nissan Magnite Freedom Offer के तहत भारतीय सशस्त्र बलों के लिए Magnite के बेस वेरिएंट की CSD एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 7.82 लाख रुपये रखी गई है। इस डील से अधिकारियों को सामान्य मूल्य सीमा की तुलना में 1.53 लाख रुपये की बचत का फायदा मिलेगा। इसके अलावा राज्य पुलिस बलों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में काम करने वालों के लिए Magnite की एक्स-शोरूम कीमत 5.65 रुपये होगी। जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत पूरे 9.09 लाख (Nissan Magnite price) होगी। तो ये खास ऑफर कुछ खास अधिकारियों के लिए जारी किया गया है। 

इस साल स्वतंत्रता दिवस पर Nissan का ये ऑफर वाकई बेहद खास है। इस ऑफर को पेश करते हुए कंपनी ने कहा कि हम अपने देश के असली नायकों का सम्मान करते हैं और उनके लिए Magnite पर ये खास ऑफर लेकर आये (Nissan Magnite Freedom offers) हैं।


Nissan Magnite फेसलिफ्ट का इंजन और पावर


अगर Nissan Magnite फेसलिफ्ट के इंजन की बात करें तो इसमें 1.0L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 71 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता (Nissan Magnite engine and power) है। इसके अलावा इसमें एक और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो 99bhp की पावर और 160 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और CVT गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। कुल मिलाकर इसमें आपको सब जबरदस्त मिलने वाला है। 


चल रही है Magnite Facelift की तैयारी 


जैसा कि आप जानते ही है कि अभी हाल फिलहाल में निसान ने अपनी प्रीमियम एसयूवी X-Trail को भारत में लॉन्च किया है। इसी के साथ ही कंपनी के द्वारा Magnite का Facelift मॉडल लॉन्च (Nissan Magnite launch) करने के आसार भी जता दिए गए थे। जानकारी के अनुसार इस नई नई मैग्नाइट फेसलिफ्ट के लुक से लेकर इसके इंटीरियर तक सबकुछ अपडेट किया जाएगा। इसका इंजन भी आपको अपडेटिड मिलने वाला है। यह चार मीटर से कम लम्बाई के साथ ही आएगी। इसमें आपको बहुत कुछ अलग और खास मिलने वाला है। 


Nissan Magnite Freedom  के डायमेंशन और बूट स्पेस (Nissan Magnite Freedom special features)

लम्बाई: 3994 mm
चौड़ाई:1758mm
हाईट: 1572mm
व्हीलबेस: 2500mm
ग्राउंड क्लीयरेंस: 205mm
बूट स्पेस: 336mm
फ्यूल टैंक: 40 लीटर
टॉप फीचर्स
ऑटो-डिमिंग IRVM
वेंटिलेटेड सीटें
नया डैशबोर्ड
सॉफ्ट-टच डोर पैनल
सिंगल-पैन सनरूफ
8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
क्लाइमेट कंट्रोल
कीलेस एंट्री
निसान कनेक्ट टेलीमैटिक्स
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम + EBD
2 एयरबैग्स
4 स्टार सेफ्टी रेटिंग

SUV Car Top 10 SUV Car Upcoming Nissan suv car discount Nissan Magnite Freedom