अब नए अवतार में आएगा TVS का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर, जानिये कीमत

TVS upcoming Scooter : हाल ही में TVS Motor के एक ऐलान से एक जानकारी मिली है कि कंपनी जल्द ही अपने एक पुराने स्कूटर को नए अवतार में पेश करने की तैयारी कर रही है। इसके लॉन्च की तारीख नजदीक आ चूकी है। आइए खबर में जान लें ये नया स्कूटर कब होगा लॉन्च

author-image
Hindi News Club
New Update
अब नए अवतार में आएगा TVS का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर, जानिये कीमत

Hindi News Club (ब्यूरो) : All-New TVS Jupiter 2024 :  टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां अब धड़ाधड़ नए स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कुछ अपने पुराने स्कूटर को अपडेट कर नया रूप और पावर दे रहे है। अब बाजार में पहले से भी ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी के स्कूटर पेश किए जा रहे है। हाल ही में जानकारी सामने आ रही है कि  TVS Motor ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Jupiter को नए अवतार में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली (All-New TVS Jupiter 2024 launch date) है। कंपनी के ऐलान के अनुसार नया जुपिटर 22 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इस समय यह स्कूटर 110cc और 125cc इंजन में उपलब्ध है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जुपिटर 110 को नए डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च करने जा रही है। इसका सीधा मुकाबला Honda Activa से होगा। नये जुपिटर में इस बारे फीचर्स की लम्बी लिस्ट मिलेगी। आइये जानते हैं और क्या ख़ास और नया इसमें देखने को  मिलने वाला है।

All-New TVS Jupiter का इंजन और पावर

इंजन की बात करें तो All-New TVS Jupiter में आपको 109.7cc का इंजन (All-New TVS Jupiter engine) दिया है जो 7.4 bhp और 8.4 Nm का  टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन CVT गियरबॉक्स से लैस है। बता दें कि इस इंजन को अपडेट किया जायेगा ताकि यह बढ़िया माइलेज के साथ ही अच्छी परफॉरमेंस भी दे। यह  स्कूटर इको और पावर मोड के साथ आता है। इस स्कूटर पर कंपनी कुल 17 कलर ऑप्शन  देती है। आने वाला ये स्कूटर सभी की छुट्‌टी करने वाला है। 

नए Jupiter 110 के टॉप फीचर्स (All-New TVS Jupiter special features)

कॉम्बी ब्रेक
LCD डिस्प्ले
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
टर्न नेवीगेशन
चौड़ी लम्बी सीट
ड्रम ब्रेक
21/13 इंच के टायर्स

नए Jupiter 110 का डिजाइन और ,ढेर सारे नए फीचर्स

डिजाइन के मामले में अपकमिंग Jupiter 110 में आपको काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है। इसके फ्रंट लुक में आपको  नई LED हेडलाइट देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा स्कूटर के रियर लुक में भी नई LED टेललाइट देखने को मिलने वाली है। इसमें एक लम्बी और सॉफ्ट सीट देखने को मिल सकती है जो लंबी दूरी पर भी कम्फर्ट बनाये रख सकती है। स्कूटर में आपको LCD डिस्प्ले मिलेगा जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस होगा। इसके अलवा इसमें नेविगेशन की भी सुविधा मिलेगी। कुल मिलाकर इसमें आपको डिजाइन के साथ-साथ बहुत कुछ खास मिलने वाला (All-New TVS Jupiter look and design) है।

नए Jupiter 110 की कीमत 

कीमत के बारे में बता दें कि  Jupiter 110 की कीमत 73 हजार रुपये से शुरू होती (All-New TVS Jupiter price) है, लेकिन माना जा रहा है कि नए स्कूटर की कीमत में 5000 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है। कीमत को लेकर बाकी अभी कोई खुलासा नही किया गया है। 

Honda Activa 110 से होगी सीधी टक्कर

अगर बात करें भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर की तो आपको बता दें कि इसमें होंडा का नाम सबसे ऊपर आता है। इतना ही नहीं यह देश का सबसे भरोसेमंद स्कूटर भी बन चूका है। इसमें 110cc (PGM-FI), 4 stroke इंजन लगा है, जो 5.77 KW की पावर और 8.90Nm टॉर्क देता है। इसमें Automatic (V-Matic) गियरबॉक्स दिया गया है। इस इंजन की मदद से बेहतर पावर और बढ़िया माइलेज मिलती (Honda Activa 110 mileage) है। एक लीटर में यह स्कूटर 50 किलोमीटर तक की माइलेज ऑफर करता है। इस स्कूटर का डिजाइन भी सिंपल ही है। ये टिकाऊ स्कूटर के तौर पर काफी पसंद किया जाता है। 

TVS TVS scooter All-New TVS Jupiter TVS upcoming Scooter