Hindi News Club (ब्यूरो) : नया टैबलेट लेना चाहते हैं तो बस थोड़ा सा इंतजार करें, आपके लिए धांसू टैबलेट की एंट्री (Poco Pad 5G new tablet to be launched soon)मार्केट में होने वाली है। पोको कंपनी इसे जल्द लांच (Poco Pad 5G new tablet launching date) करेगी। इसमें कई जानदार फीचर्स के साथ और भी बहुत सारी खूबियां सस्ते दामों पर ग्राहकों को मिलेंगी। 5जी वैरिएंट (Poco Pad 5G)वाला यह टैबलेट 8GB RAM के साथ दस्तक देगा,जो आपके हर कार्य को आसान बनाएगा। 10000mAh की बैटरी वाले इस टैब पर आप तेजी से कार्य कर सकेंगे।
ग्राहक बेसब्री से कर रहे इंतजार
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी पोको (Poco) जल्द ही अपना एक नया टैबलेट भारतीय मार्केट में लॉन्च (Poco Pad 5G tablet kb launch hoha ) करेगी। ग्राहक इस दमदार टैबलेट के लांच होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी ने इस नए टैबलेट को 23 अगस्त को देशभर में लॉन्च करने जा रही है।
कीबोर्ड भी होगा साथ में
ग्राहकों को इस टैबलेट के साथ कीबोर्ड भी मिलेगा। कंपनी ने इसे फिलहाल ब्लू कलर के साथ टीज किया है। Poco Pad 5G के साथ एक स्टायलस पेन भी मिलेगा। इस नए टैबलेट (Poco ka 5G tablet)के लुक व डिजाइन की बात करें तो इसके बाटम में स्पीकर ग्रिल्स मौजूद है। यह यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ उपलब्ध होगा।
फीचर्स हैं दमदार
Poco Pad 5G के फीचर्स एडवांस और दमदार हैं। पोको के इस नए टैबलेट में 12.1 इंच की डिस्प्ले(Poco 5G Tablet features) होगी। वहीं ये नया टैबलेट Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा 256GB की स्टोरेज की सुविधा भी ग्राहकों को मिलेगी। 8GB रैम के साथ आने वाला यह टैब ग्राहकों के लिए किफायती साबित हो सकता है।
एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर करेगा काम
ये टैबलेट आपके हर कार्य को तेजी से व आसानी से निपटाएगा। यह टेबलेट आउट ऑफ द बॉक्स यह टैबलेट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। इस टैबलेट में दोनों साइडों में 8 मेगापिक्सल का कैमरा (Poco 5G camera)दिया गया है तथा पावर के लिए Poco Pad 5G में 10,000mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे बार-बार इसे चार्ज करने का झंझट नहीं रहेगा। ये बैटरी 33W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
रेट के मामले में बेहद किफायती
फिलहाल पोको ने अपने इस टैबलेट की कीमतों (Poco 5G Tablet price)के बारे में कोई अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस टैबलेट को करीब 20 हजार रुपये तक की रेंज में मार्केट में उतार सकती है। इसमें कीमत अप-डाउन हो सकती है।