Recharge Plan List : ये कंपनी दे रही है सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान

जियो कंपनी ने कुछ ही दिनों पहले अपने सभी रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए। अगर आप भी महंगे रिचार्ज प्लान को लेकर परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे प्लान बताने जा रहे हैं जो किफायती भी हैं और साथ में कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं।

author-image
Hindi News Club
New Update
Recharge Plan List : ये कंपनी दे रही है सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान

Hindi News Club (ब्यूरो)। Jio vs Airtel vs Vi Plans with Free Netflix: कुछ महीनों से महंगे हुए रिचार्ज प्लान्स (recharge plans) के रेट के बाद अब लोगों को रिचार्ज कराने से पहले भी  कई बार सोचना प़ता है कि कौन सा रिचार्ज उनके हिसाब से उनके लिए बेहतर साबित होगा। आज हम आपको कुछ टेलीकॉम कंपनियों के बेहतरीन रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले है। क्या आप जानते है कि कौन सी कंपनी सस्ते में रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही हैं?

बता दें कि जियो (jio), एयरटेल (airtel) और वोडाफोन आइडिया (VI) अपने ग्राहकों को विभिन्न कीमत और बेनिफिट्स के साथ अलग-अलग रिचार्ज प्लान ऑफर करती हैं। इनमें कुछ ऐसे भी प्लान हैं जो कॉलिंग और डेटा के अलावा अन्य बेनिफिट्स के साथ आते हैं। अगर आप एक ऐसे यूजर हैं जो कॉलिंग के साथ नेटफ्लिक्स का मजा उठाना चाहते हैं, तो ऐसे कुछ प्लान्स हैं जो कई बेनिफिट्स (cheapest rechage plan with extra benefits) के साथ आते हैं।


आज इस खबर के माध्यम से हम आपको रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling), डेटा, एसएमएस और नेटफ्लिक्स (freee netflx subscription) जैसे बेनिफिट्स दिए जाते हैं। आइए जानते हैं जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के प्लानों में से किसका प्लान सबसे सस्ता (cheapest recharge plan) है?


1. Airtel Free Netflix Plan

 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  Airtel  अपने ग्राहकों को कॉलिंग, डेटा, एसएमएस के अलावा फ्री नेटफ्लिक्स देती है, जिस प्लान की वैधता भी 84 दिनों की है। एयरटेल के 1798 रुपये वाले प्लान के साथ रोजाना 3GB डेटा मिलता है। साथ में डेली 100 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेटफ्लिक्स मिलता है। प्लान के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा का फायदा भी मिलता (Airtel Free Netflix Plan) है।


2. Reliance Jio Plan with Free Netflix

 


आप भी जियों ग्राहक है तो आपको बता दें कि Jio अपने यूजर्स को 5जी अनलिमिटेड डेटा के साथ फ्री नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन वाले प्लान ऑफर करता है। एक प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ 1299 रुपये का आता है, जिसके साथ रोजाना 2GB डेटा, डेली 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग समेत नेटफ्लिक्स का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा एक प्लान 1799 रुपये का है, जिसकी वैधता 84 दिनों की ( Reliance Jio Plan with Free Netflix) है। 


3. Vodafone Idea Plan with Free Netflix


वीआई का प्लान 1198 रुपये का है। इसकी वैधता 70 दिनों की है। बात करें बेनिफिट्स की तो प्लान के साथ डेली 2GB डेटा, फ्री नेटफ्लिक्स, डेली 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलता (Vodafone Idea Plan with Free Netflix) है।

Recharge Plan List jio recharge plan Airtel vs Vi Plans with Free Netflix Vodafone Idea Plan