Royal Enfield की नई Classic 350, जानिये कितनी होगी कीमत

Royal Enfields new Classic 350 : यूथ में रॉयल एनफील्ड का क्रेज क्या है ये बताने की भी जरूरत नही है। युवा पीढ़ी में इस धांसू बाइक का काफी चलन है। हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई क्लासिक 350 को अपडेट करके पेश कर दिया है। आइए जान लें इसकी कीमत और फीचर्स...

author-image
Hindi News Club
New Update
Royal Enfield की नई Classic 350, जानिये कितनी होगी कीमत

Hindi News Club (ब्यूरो) : Royal Enfield Classic 350 Unveiled 2024: बाइक लवर्स के लिए हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने एक बेहतरीन बाइक को बाजार में उतार दिया है। ये बाइक पुरानी बाइक से भी ज्यादा पसंद की जाने की गारंटी दी जा रही है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई क्लासिक 350 को अपडेट करके पेश कर दिया है। जानकारी के अनुसार करीब 3 साल बाद इस बाइक ने नए बदलाव करके इसे नए J-प्लेटफॉर्म के साथ लाया गया है। अपडेटेड मॉडल में इस  बार कई बड़े बदलाव किये गए हैं। इसके साथ ही बाइक में नए कलर्स को शामिल किया गया है। लेकिन अगर कीमत की बात करें तो कंपनी ने अभी तक नई क्लासिक 350 की कीमत का खुलासा नहीं किया हुआ है। इसकी कीमतों के 1 सितंबर को ऐलान होने के आसार जताए जा रहे (new Royal Enfield Classic 350 price) है। इसके साथ ही कंपनी इसी दिन से ही इस मॉडल को डिलीवर करना भी साथ की साथ ही शुरू करेगी। 

Royal Enfield Classic 350 का इंजन और पावर

इंजन के बारे में बता दें कि अपडेटेड क्लासिक 350 के इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया (new Royal Enfield Classic 350 engine) है। एयर ऑयल कूल्ड, 349 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जो 20.2 bhp की पावर मिलती है और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक में अलॉय व्हील्स और ट्यूबलैस टायर का इस्तेमाल किया गया है।

 Royal Enfield Classic 350 का डिजाइन

इस बाइक में किए गए बदलावों के बारे में बता दें कि नई Classic 350 के डिजाइन में जो बदलाव किये (new Royal Enfield Classic 350 design) हैं वो वाकई कमाल लग रहे हैं। लुक के हिसाब से इस बार ये बाइक काफी बेहतर नजर आ रही है।  इस बाइक पर एक बड़ा मडगार्ड फिट किया ही जो इसे क्लासिक लुक देने में मदद करते है। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक के डिजाइन को और बेहतर बनाने के लिए इसमें लेटेस्ट और एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया है।

अगर लाइटिंग के बारे में बात करें तो Classic 350 में सभी जगह LED लाइट्स देखने को मिलती है। इसमें एडजस्टेबल लीवर भी जोड़ा गया है। कोनेक्टिव्टी लिए बाइक में USB-C चार्जिंग प्वाइंट भी दिया है। नई क्लासिक 350 को भी 5 थीम और 6 नये कलर्स के साथ पेश किया जाएगा।

इस दिन होगा कीमत का खुलासा

बाइक लवर्स को इसकी कीमत के बारे में जानने की बड़ा इंतजार है। इसकी कीमत के बारे में बता दें कि कंपनी ने नई क्लासिक 350 को अपडेट करके पेश क्या है लेकिन कीमत का  खुलासा अभी तक नहीं किया है। कंपनी का कहना है कि वो 1 सितंबर को इसकी कीमतों का ऐलान करेगी। इसके साथ ही कंपनी इसी दिन से इस मॉडल को डिलीवर करना शुरू कर देगी।

अगर मौजूदा क्लासिक 350  की कीमत की बात करें तो इसकी  एक्स-शोरूम प्राइस 1.93 लाख रुपये से शुरू होती है। ऐसे में  माना जा रहा ही कि नए मॉडल की कीमत थोड़ी ज्यादा ही सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे 1.99 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती (new Royal Enfield Classic 350 price) है। ये महज अनुमान ही लगाया जा रहा है। 

Royal Enfield Royal Enfields new Classic 350 Royal Enfields new Classic 350 price Royal Enfields new Classic 350 features