New Update
/hindi-news-club/media/media_files/vPoGK87mF3JMnbYMdG1R.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Hindi News Club (ब्यूरो) : Maruti Suzuki Jimny Sales : इन दिनों भारतीय कार बाजार में कई कारों की एंट्री हुई है और होने वाली है। ऐसे में अगर आप भी कार खरीदने का प्लान कर रहे है तो ये खबर आपके बेहद काम की है। अब कार खरीदने वालों के लिए काफी अच्छा मौका है। इस महीने में ज्यादातर कंपनियां अपनी कारों की सेल को बूस्ट करने के लिए जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर कर रही है। पिछले दिनों से हम Maruti Suzuki Jimny पर लाखों रुपये का डिस्काउंट देख रहे हैं। अगर आपको मारूति जिम्नी के बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये एक कॉम्पैक्ट डिजाइन और दमदार इंजन वाली एसयूवी है जिसकी डिमांड अब बढ़ती चली जा रही (Maruti Suzuki Jimny sales) है। कीमत के मामले में ये कार थोड़ी महंगी है। बता दें कि कंपनी ने इस SUV पर बेहतर ऑफर पेश किये है और अब इसकी बिक्री को रफ़्तार मिल गई है। Jimny का सीधा मुकाबला अपकमिंग महिंद्रा थार से माना जा रहा है।
अगर इस दमदार एसयूवी के इंजन की बात (Maruti Suzuki Jimny engine) करें तो इसमें 1.5 लीटर का K सीरीज का दमदार पेट्रोल इंजन लगा है जो हर मौसम में जबरदस्त परफॉरमेंस देता है। यह इंजन 105PS की पावर देता है। एक लीटर में यह 16.94 km तक की माइलेज ऑफर करता है। यह 4 व्हील ड्राइव के साथ है। यह कॉम्पैक्ट है लेकीन बॉडी सॉलिड है। इसमें स्पेस भी अच्छा मिल जाता है। ऑन के साथ यह ऑफ रोड के लिए भी परफेक्ट कार है। आपको इसे खरीदने में जरा भी संकोच नही करना चाहिए।
इंजन | पावर |
इंजन कैपेसिटी | 1462cc पेट्रोल इंजन |
पावर | 105PS |
टॉर्क | 134Nm |
ट्रांसमिशन | 5 स्पीड मैनुअल |
ट्रांसमिशन | 4 स्पीड ऑटोमैटिक |
कारों की सेल में उतार-चढ़ाव लगा रहता है। मारुति सुजुकी Jimny भी एक एक शानदार SUV है लेकिन शुरू में इसकी बिक्री बहुत अच्छी नही रही है। इसके बाद कंपनी ने अपनी इस कार पर बेहतरीन डिस्काउंट और ऑफर्स का फ़ॉर्मूला काम कर गया और Jimny ने बना डाला बिक्री का नया रिकॉर्ड (Jimny sales increase)। पिछले महीने जुलाई में Jimny की 2,429 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि इसी साल जून में कंपनी jimny की सिर्फ 481 यूनिट्स ही बेच सकी यानी इस बार एक महीने में ही 1948 यूनिट्स ज्यादा बिकी हैं और कंपनी को 405% की ग्रोथ मिली। Jimny की एक्स शो-रूम कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होती (Maruti Jimny Price) है।
वेरिएंट | कीमत (एक्स शो-रूम) |
Jimny Zeta AllGrip Pro | 12.74 लाख रुपये |
Jimny Alpha AllGrip Pro | 13.69 लाख रुपये |
Jimny Zeta AllGrip Pro AT | 13.84 लाख रुपये |
Jimny Alpha AllGrip Pro AT | 14.79 लाख रुपये |
आप कार खरीना चाहते है और आप एक ऐसी SUV की तलाश में हैं जो साइज़ में कॉम्पैक्ट (compact size suv) हो लेकिन स्पेस की कोई कमी न हो, इंजन भरोसेमंद हो जो हर मौसम में बिना शिकायत परफॉर्म करे और 4 व्हील ड्राइव के साथ पूरी सेफ्टी मिले तो Jimny से बेहतर ऑप्शन फिलहाल आपको नहीं मिलेगा। वैसे इन्ही खूबियों के साथ कल 5 डोर थार (Mahindra 5 door thar launch date) भी धमाकेदार एंट्री करने वाली है।