Scooter Best Mileage Tips: इस छोटे से काम से बढ़ जाएगी स्कूटर की माइलेज

Scooter Mileage Tips : दो पहिया वाहनों की बिक्री आजकल बढ़ती चली जा रही है। वर्तमान समय में इसका ट्रेंड बढ़ गया है। अगर आप भी स्कूटर चलाते है और इसकी माइलेज बढ़ाना चाहते है तो आज हम आपको इसी से जुड़ी कुछ टिप्स बताने वाले है। आइए जान लें कैसे..

author-image
Hindi News Club
New Update
Scooter Best Mileage Tips: इस छोटे से काम से बढ़ जाएगी स्कूटर की माइलेज

Hindi News Club (ब्यूरो) : वाहल निर्माता कंपनियों के द्वारा इस साल की शुरूआत से ही कई वाहनों को भारतीय ऑटो बाजार में उतारा गया है। इस बार दोपहिया वाहन यानि कि स्कूटर भी इस रेस में कम नही रहे है। देश में दोपहिया वाहनों में स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। मार्केट में एक से बढ़कर एक स्कूटर मौजूद है। लेकिन अगर माइलेज कही बात की जाए तो इसकी माइजेल कुछ खास नही आती (Scooter Best Mileage Tips) है। खासकर दोपहिया वाहनों में लोगों को माइलेज वाली दिक्क्त ही सबसे बड़ी सामने आती है। ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि समय सिर लोग इसकी सर्विस भी नही कराते है। सर्विस न होना ही इनकी माइलेज कम करने का सबसे बड़ा कारण होता है। लेकिन क्या आप ये जानते है कि यदि एयर फ़िल्टर ही साफ न हो तो इनकी माइलेज पर कितना असर पड़ेगा। 


अगर आपके पास भी स्कूटर है तो आपको इसके रख रखाव के बार में कुछ जरूरी बातों का पता होना बेहद जरूरी है। सबसे पहली तो ये कि आपको हर 5000-12000 किलोमीटर पर एयर फ़िल्टर की सफाई (air filter cleaning) करवानी जरूरी होती है। और मान लो कि अगर ये खराब है जाए तो आपके इसे तुरंत बदलवा लेना चाहिए। एयर फिल्टर अगर गंदा होगा तो वो इंजन में हवा की मात्रा को सीमित रखता है, जिसकी वजह से इंजन तक हवा ठीक से पहुंच नहीं पाती है। अब अगर व्हीकल में ये कंडीशन बनेगी तो स्वाभाविक सी बात है कि ईंधन की खपत भी बढ़ेगी। 


अब अगर इतना फ्यूल भी वेस्ट हो रहा है तो इंजन को तो नुकसान हो ही रहा है। खराब एयर फिल्टर (scooter air filter) के कारण स्कूटर का इंजन भी धीरे-धीरे खराब होने लगता है। इसलिए एयर फ़िल्टर की सफाई बेहद जरूरी है। वाहन का एयर फिल्टर छोटे कणों को इंजन में जाने से रोकता है, जिससे कि इंजन में होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है

 

स्कूटर की माइलेज को बढ़िया रखने के लिए आज ही कर लें ये काम


वाहन टायर में भरवाएं नाइट्रोजन हवा 


अगर आप चाहते है कि आपका वाहन अच्छी माइलेज (best mileage tips) दे तो आपको ये भी पता होना चाहिए कि टायर में सही हवा भरवाना कितना जरूरी है। गर्मी के इस मौसम में नाइट्रोजन हवा टायर्स के लिए काफी फायदेमंद रहती है। इससे माइलेज भी बेहतरीन हो जाती है। 


लोअर गियर में चलाते वक्त रखें इस बात का ध्यान


मान लो कि आप स्कूटर चला रहे है और आपको लोअर गियर में आना पड़ रहा है तो आपको इसके लिए एक्सिलरेटर बिल्कुल भी नही दबाना है, क्योकि ऐसा करने से वाहन के इंजन में ईंधन की खपत (fuel consumption in scooter) बढ़ जाती है और इसी कारण से माइलेज में भी कमी आने लगती है।


समय से कराए स्कूटर की सर्विस


हर 5000-12000 किलोमीटर पर एयर फ़िल्टर की सफाई करवानी जरूरी होती है। वाहन का एयर फ़िल्टर इसकी माइलेज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए समय पर इसकी सर्विस कराना बेहद  जरूरी होता है। सर्विस (scooter service is must) के बाद आपके स्कूटर का इंजन बेहतर रहेगा और अच्छी परफॉरमेंस मिलेगी। 


वाहनचालक सही स्पीड रखें मेंटेन


अगर आप कभी स्लो तो कभी ज्यादा फास्ट ड्राइव कर रहे है तो ये आपके वाहन के इंजन को नुकसान पहुंचाएगा ही पहुंचाएगा। इसलिए हमेशा 40-60kmph की रफतार पर ही स्कूटर चलाना (scooter speed limit) चाहिए। इससे आपके स्कूटर की माइलेज बेहतर हो जाएगी। 

high mileage scooter Best Electric Scooter cheapest electric scooters ola electric scooter Scooter Best Mileage Tips Best Mileage Tips