Hindi News Club (ब्यूरो) : अगर आपका AC ऑन होने के बाद भी कूलिंग देने में लंबा समय लगाता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको बस इसका रिमोट से एक मॉड चालू करना है और यह झट से फास्ट कूलिंग (Ac cooling Tips) देगा। पलभर में आपका रूम चिल्ड हो जाएगा और आप शिमला जैसी फिलिंग लेंगे।
पावर मॉड को करें ऑन
एसी आपके घर में मौजूद कूलर व पंखे से ज्यादा बिजली की खपत करता है। इसके अलावा अगर आप तुरंत रूम में को चिल्ड करना चाहते हैं और चाहते हैं कि एसी ऑन होते ही जबरदस्त कूलिंग दे तो आपको एक खास मोड पर एसी (AC se Jaldi cooling kaise dega)को करना होगा। इस मोड में थोड़ी और ज्यादा बिजली खर्च होती है, लेकिन आपको एयर कंडीशनर चालू करते ही शिमला जैसा नजारा मिलेगा। इसके लिए एयर कंडीशनर में दिया गया पावर मोड ऑन कर दें। इसके ऑन करते ही आपको कूलिंग के लिए जरा भी वेट नहीं करना पड़ेगा। यहां पर यह बात भी ध्यान करने की है कि यह पावर मोड का फीचर सभी एयर कंडीशनर में नहीं होता।
रिसर्क्युलेशन मोड का उपयोग करें
अगर आपकी एसी व रिमोट में ये मोड (Ac ke functions)दिया गया है तो आप इसे यूज कर सकते हैं। आमतौर पर यह अधिकतर ऐसी में नहीं होता है। इस मोड को ऑन करने से बाहर की हवा को खींचकर ठंडा करने के बजाय अंदर की हवा को ही ठंडा किया जाता है। ये मोड गाड़ी में यूज किया जाता है। जब आप गाड़ी में AC चालू करते हैं तो रिसर्क्युलेशन मोड को सक्रिय करें।
इस मोड में, AC गाड़ी के अंदर की हवा को ही फिर से ठंडा करता है, बजाय इसके कि वह बाहर की गर्म हवा को खींचकर उसे ठंडा करे। इससे कूलिंग जल्दी होती है क्योंकि अंदर की हवा का एक तो टेंपरेचर बाहर वाली हवा की अपेक्षा कम होता है, दूसरा अंदर की हवा को खींचकर ठंडा करने के लिए एसी को कम मेहनत करनी पड़ती है।
कार एसी को ऐसे करें उपयोग
सबसे पहले AC को चालू करें और तापमान को सबसे ठंडे सेटिंग (Car AC)पर सेट करें। इसके बाद फैन की स्पीड बढ़ा पूरी कर दें। इससे ठंडी हवा तेजी से सर्कुलेट हो सकेगी। एसी पैनल पर रिसर्क्युलेशन मोड का बटन दबा दें जो अंदर की हवा को सर्कुलेट कर सके। इसके बाद आपका कार एसी जल्दी कूलिंग देगा। कूलिंग को बढ़ाने के लिए विंडो शेड्स (Car AC Tips) का इस्तेमाल करना सही रहता है क्योंकि शीशों से धूप सीधा अंदर नहीं आएगी और अच्छी कूलिंग होगी।