Hindi News Club (ब्यूरो) : भारतीय कार बाजार में एक से बढ़कर एक कारें मौजूद है। हर आदमी की चॉयस के हिसाब से आपको कार देखने को मिल जाएगी। अब बात आती है सनरूफ वाली कारों (sun roof cars in India) की तो देश के बड़े-बड़े शहरों में ज्यादातर लोगों के द्वारा सनरूफ वाली कारें ही पसंद की जाती है। क्या आपके पास भी सनरूफ वाली कार है? अगर हां तो आपको ये पूरी खबर बड़े ही ध्यान के साथ पढ़नी चाहिए। वर्तमान समय में ये देखा जाता है कि लोग गाड़ी खरीदते वक्त माइलेज के साथ ही पहले सनरूफ देखते है। लोगों के द्वारा पसंद ही यही कारें की जाती है। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि ये सनरूफ आप पर कितनी भारी पड़ सकती है। ये आपके लिए कई मुसीबतों के रास्ते खोल सकती है। अगर आपके पास ऐसी कार नही है तो भी आपने किसी न किसी को तो ऐसे देखा होगा कि वो अपनी कार के सनरूफ के बाहर सिर निकाल कर सफर कर रहा है लेकिन वे यह भूल जाते है कि उनकी गलती के कारण उनका चालान भी हो सकता है। लेकिन अधिकतर लोगों को इसके बारे में जानकारी ही नही होती है कि ऐसा करने पर भी उनका चालान कट सकता (challan on sunroof cars) है। लेकिन भारतीय ट्रैफिक नियमों के अनुसार यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता पाया जाता है तो उस पर भारी जुर्माना लग सकता है।
लग सकता है भारी जुर्माना
अब इस नियम के बारे में तो शायद ही कोई जानता हो कि कार के सनरूफ से अपने सिर को बाहर निकालना भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन (violation of traffic rules) माना जाता है। अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो ट्रैफिक पुलिस के द्वारा उस व्यक्ति का चालान भी काटा जाता है। ये चालान मोटर व्हीकल एक्ट के सेक्शन 177 के तहत होता है। इसमें वैसे तो आपको ज्यादा जुर्माना नही लगता है। इसके लिए आपको 100 से 300 रुपये का चालान हो सकता है। लेकिन अगर आपके पास भी सनरूफ वाली कार है तो आपको इस नियम के बारे में ध्यान जरूर रखना चाहिए। ये नियम चालान के लिए नही बल्कि आपकी सुरक्षा के लिए बनाए गए है। सनरूफ का गलत इस्तेमाल (misuse of sunroof) आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है।
बना रहता है जान की हानि का खतरा
सनरूफ का इस्तेमाल करने से आपकी जान को खतरा तक हो सकता है। आपने दिल्ली में कई बार ऐसे मामले सुने होंगे कि कैसे पतंग के मांझो ने बच्चों की जान ले ली है। स्वाभाविक सी बात है कि गाड़ी की गति में सनरूफ से बाहर सिर निकालना कई मुसीबतों को निमंत्रण देने के बराबर ही है। इसे खोलकर गाड़ी चलाना दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है। यह बाहरी आकारों की वजह से गाड़ी का संतुलन प्रभावित कर सकता है और चालक के नियंत्रण पर असर (open sunroof effect on driver control) डाल सकता है। वैसे भी सनरूफ खोलने पर गाड़ी में धूल, धुआं, गर्मी, ठंड, और बारिश सबका प्रभाव पड़ता है। बहुत बार ऐसा होता है कि सनरूफ मजबूती से बंद नही होता है जो कि न्यून सुरक्षा प्रदान करता है। यह दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है और यात्रियों को जोखिम में डाल सकता है।