/hindi-news-club/media/media_files/0GKz9nJcvqGI3wS3flyr.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : टाटा कर्व ईवी का क्रेज (Tata Curvv EV car kb launch hogi) लोगों में लॉन्च होने से पहले ही देखा जा रहा था। अब इस कार को खरीदने के लिए ग्राहक बेताब हैं। इसकी बुकिंग शुरू होने का इंतजार किया जा रहा है। इसे देखते हुए लग रहा है कि यह कार मार्केट से कई कारों की छुट्टी कर देगी। इस कार में एक से बढ़कर एक फीचर (Tata Curvv EV car ke Features)दिए गए हैं। 12 अगस्त से इस कार की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी।
Tata Curvv EV की कीमत
टाटा कर्व ईवी की शुरुआती कीमत 17.49 लाख रुपये (Tata Curvv EV car price)है। इसके अलग-अलग मॉडल हैं। सबसे ऊपर के मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 21.99 रुपये तक होगी। इन मॉडल्स (Tata Curvv EV car ke Models) में क्रिएटिव, एक्म्पलिश्ड, एक्म्पलिश्ड+एस, एम्पावर्ड+ और एम्पावर्ड+ए। शामिल हैं। ईवी कार के अलावा पेट्रोल और डीजल इंजन वाली ICE के रेट अगले माह 2 सितंबर को जारी होंगे। कर्व और कर्व ईवी दोनों की बुकिंग एक दिन से शुरू होने से कंपनी को अधिक फायदा होता दिख रहा है। TATA MOTORS कंपनी का दावा है कि इस कार में 500 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। अगर सेकेंड रो की सीट को 60:40 के अनुपात में टिल्ट कर दें तो यह बूट स्पेस 973 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
डिजाइन व लुक के मामले में है नंबर वन
डिजाइन और लुक की बात करें तो यह कार दूर से लोगों को अपना दीवाना बनाने का माद्दा रखती है। इसका डिजाइन (Tata Curvv EV car ki Booking kb suru hogi) काफी अट्रैक्टिव है। फ्रंट में स्लीक एलईडी हेडलाइट्स और बोल्ड ग्रिल (Tata Curvv EV car Ex Showroom price) इसे अलग ही लुक देते हैं। स्पोर्टी लुक में यह कार बेहद शानदार लगती है। खास तरह के अलॉय व्हील इसकी शान को और बढ़ाते हैं। रीयर में स्लिक एलईडी टेल लाइट्स हैं जो कार की चौड़ाई में रुतबेदार लग रही हैं। इंटीरियर की बात करें तो सेंटर में लगा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम अलग ही एहसास देता है। एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सभी जरूरी इनफोर्मेशन आपको टाइम टू टाइम देगा।
फीचर्स भी हैं दमदार
कार में कई तरह के एडवांस व मल्टी फंक्शन फीचर (Tata Curvv EV) दिए गए हैं। पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जर इस कार की बड़ी खूबियों में से एक है। इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन शामिल हैं। सेफ्टी के मामले में भी यह कार बेजोड़ है। इसमें छह एयरबैग, ईएसपी, ऑटो-होल्ड, सभी डिस्क ब्रेक और लेवल 2 एडीएएस दिए गए हैं।
चार्जिंग के मामले में भी लाजवाब
टाटा कर्व ईवी में स्टैंडर्ड और लंबी दूरी के वेरिएंट (Tata Curvv EV car variants)इसे और कारों से अलग करते हैं। स्टैंडर्ड वेरिएंट में 45kWh बैटरी पैक है जो 502km (ARAI) की रेंज प्रदान करता है। दूसरी ओर, कर्व ईवी के हाई वेरिएंट में 55kWh बैटरी पैक है। दावा किया जा रहा है कि इसकी रेंज 585km है। टाटा कर्व ईवी में एक acti.ev प्लेटफ़ॉर्म है और बैटरी पैक को अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग का समर्थन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। फास्ट चार्जिंग लेवल इस कार को शानदार कारों में शामिल करता है।