Thar Roxx Fuel Consumption: नई 5-डोर थार खरीदने से पहले जान लें माइलेज

Mahindra Thar Roxx : महिंद्रा की नई थार अब बाजार में एंट्री ले चूकी है। इसकी कीमत से लेकर इसके फीचर्स तक सब लोगों के सामने आ चूके है। लोगों द्वारा इसका मॉडिफाइड डिजाइन और लुक काफी पसंद किया जा रहा है। महिंद्रा की नई 5-डोर थार में कितनी माइलेज मिलेगी।

author-image
Hindi News Club
New Update
महिंद्रा की नई 5-डोर थार खरीदने का है मन तो पहले जान लें पेट्रोल और डीजल वेरिएंट का माइलेज

Hindi News Club (ब्यूरो) : Mahindra Thar Roxx Fuel Consumption: भारतीय बाजार में नई थार एंट्री ले चूकी है। इसका क्रेज लोगों में साफ देखने को मिल रहा है। केवल इतना ही नही, इसके फीचर्स की चर्चा आपको लगभग हर दूसरे आदमी के मुंह से सुनने को मिलने वाली है। नई थार भारत में 14 अगस्त की शाम को लॉन्च हुई है। इसमें कई लाजवाब फीचर्स देखने को मिल रहे है। सबसे पहले तो लोगों को सनरूफ बढ़ा आकर्षित कर रहा (Mahindra Thar Roxx launch) है। 

Mahindra Thar Roxx का इंजन और कीमत

इंजन के बारे में बता दें कि इसमें आपको बेस वैरिएंट में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया (Mahindra Thar Roxx engine and power) है। कीमत की बात करें तो इस वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख से शुरू हो रही (Mahindra Thar Roxx price) है। वहीं इस धाकड़ एसयूवी का इंजन 160 बीएचपी और 330 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है और 2.0-लीटर डीजल जो 150 बीएचपी और 330 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। थार रॉक्स में वॉट लिंक के साथ पेंटा लिंक सस्पेंशन है और इसमें ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल है। 

Mahindra Thar Roxx सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिए इसके बेस वेरिएंट में 6 एयरबैग और ईएससी जैसे सुरक्षा फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते (Mahindra Thar Roxx safety features) हैं। ज्यादातर लोग जो थार खरीदने के बारे में सोंचते हैं उन्हें इसकी फ्यूल कंज्यूमिंग के बारे में जानकारी होनी जरूरी है क्योंकि ये आम एसयूवी से ज्यादा फ्यूल खर्च करती है। 

महिंद्रा थार रॉक्स में ईंधन की खपत

अगर आप थार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो पहले आपका कुछ जानकारी होना बेहद आवश्यक है। नई Mahindra Thar Roxx की एक घंटे में पेट्रोल या डीजल खपत इस पर निर्भर करती है कि आप कौन सा इंजन विकल्प चुनते हैं और ड्राइविंग की स्थिति कैसी (Mahindra Thar Roxx Fuel Consumption) है।


1. पेट्रोल वेरिएंट: 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ, यह गाड़ी सामान्य परिस्थितियों में लगभग 12 से 15 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है। अगर आप एक घंटे में 60 किमी चलाते हैं, तो यह लगभग 4 से 5 लीटर पेट्रोल खर्च कर सकती है।


2. डीजल वेरिएंट: 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ, यह गाड़ी लगभग 14 से 17 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है। एक घंटे में 60 किमी की यात्रा पर यह लगभग 3.5 से 4.5 लीटर डीजल खर्च कर सकती है।


तो अब अगर आप थार खरीद रहे है तो आपको इसके बारे में सब जानकारी है और आप अपने बजट के हिसाब से देखकर इसे अपने घर ला सकते है। अब आप जान गए होंगे कि  आपकी Mahindra Thar Roxx की ईंधन खपत कितनी होगी और यह आपके लिए सही विकल्प है या नहीं। अगर आप ये बात जाने बगैर ही इस एसयूवी को खरीदते हैं तो यकीन मानिए आपको पछताना पड़ सकता है। क्योंकि इस एसयूवी में तेल की खपत जाहिर सी बात (Mahindra Thar Roxx Fuel Consumption) है कि ज्यादा ही होने वाली है। तो आप सोच समझकर ही खरीदारी करें। 

Mahindra Thar Roxx Mahindra Thar Mahindra Thar 5 door Mahindra Thar 5 Door price Mahindra Thar 5 Door features Mahindra Thar Roxx Fuel Consumption Thar Roxx Fuel Consumption