Thar Roxx: महिंद्रा की नई 5-डोर थार की कीमत का इस दिन होगा खुलासा

Mahindra Thar: महिंद्रा की नई 5-डोर थार के लॉन्च की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे ही लोगों की धड़कने थम रही है। इसके फीचर्स के बारे में तो जानकारी मिल चूकी है लेकिन लोगों को इसकी कीमत जानने की इच्छा हो रही है। आइए जान लें कंपनी कब कर रही है कीमत का खुलासा

author-image
Hindi News Club
New Update
Mahindra Thar Roxx:  महिंद्रा की नई 5-डोर थार की कीमत का इस दिन होगा खुलासा

Hindi News Club (ब्यूरो) : Mahindra new Thar : सिर्फ 4 दिन और फिर देश में नई महिंद्रा थार रॉक्स की एंट्री हो जाएगी। इसका इंतजार कर रहे लोग इसे अंतत: 15 अगस्त के दिन देख पाएंगे। जी हां, कंपनी इसे स्वतंत्रता दिवस वाले दिन लोगों के बीच उतारने वाली है। इतना ही नही लॉन्च से ठीक पहले  महिंद्रा की ओर से इसके फ्रंट लुक की तस्वीरे भी जारी की गई है। बता दें कि इस एसयूवी से जुड़ी जानकारी का धीरे-धीरे कंपनी के द्वारा खुलासा किया जा रहा (Mahindra Thar Roxx details) है। पहले की थार और अब वाली थार में स्पेस का काफी फर्क है। इसे फैमिली के हिसाब से डिजाइन किया गया (Mahindra Thar Roxx design) है। इसमें पुरानी थार के मुकाबले काफी कुछ नया मिलने वाला है। 


अभी फिलहाज जो थार बाजार में मौजूद है उसमें पीछे बैठने वालों को थोड़ी दिक्क्त आती है। ये दिक्क्त स्पेस की वजह से ही (Mahindra Thar Roxx space) है। लेकिन नई थार में ऐसा कुछ नही होने वाला है। ख़ासकर सीनियर सिटीजन के लिए केबिन में प्रवेश कर पहले फ्रंट सीट को फोल्ड करो उसके बाद एंट्री लो,इन सब में कई दिक्त आती है। नई 5 डोर को इस हिसाब से डिजाइन किया गया है कि आपको पुरानी वाली थार के मुकाबले कुछ दिक्क्त नही आने वाली है। 


नई थार में क्या कुछ होगा खास 


थार के डिजाइन की बात करें तो इसमें ज्यादा कुछ खास अंतर नजर नही आता है लेकिन इसमें आपको फ्रंट लुक में चेंज देखने  को मिल सकता है। थार रॉक्स में DRLs के साथ में नई प्रोडेक्टर हेडलैम्प्स लगाई गई हैं। थार के बोनट को फिर से डिजाइन किया गया है और इसके अलावा बोनट में भी आपको नयापन देखने को मिलने वाला (Mahindra Thar Roxx design and look) है।

Thar Roxx डिजाइनिंग फीचर्स


कंपनी के द्वारा लीक जानकारी के अनुसार Thar Roxx में DRLs के साथ में नई प्रोडेक्टर हेडलैम्प्स लगे हैं, इस कार के फ्रंट में लगी ग्रिल को अलग स्लॉट की डिजाइन के साथ लाया जा रहा है। कार के इंटीरियर को देख तो आपके होश उड़ने वाले है। इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.25-इंच की स्क्रीन लगी मिल सकती है। 


अगर सेफ्टी फीचर्स की (Mahindra Thar Roxx features) बात करें तो सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, हिल होल्ड, 6 एयरबैग्स और 3 पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। शानदार फीचर्स से लैस ये कार मार्केट में धूम मचाने जल्द ही आ रही है। 


नई थार के फीचर्स, इंजन और पावर


अगर इस नई थार के इंजन की बात की जाए तो ये थार आपको पेट्रोल और डीजल दोनो इंजन में मिलने वाली (Mahindra Thar Roxx engine) है। इस एसयूवी में कंपनी द्वारा 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 160hp/175hp की पावर और 330Nm/380Nm का टॉर्क ऑफर कर सकता है। इसके अलावा यह 2.2 डीजल इंजन में आएगी जो 172hp की पावर (Mahindra Thar Roxx power) और 370Nm का टॉर्क ऑफर करेगा ये इंजन 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगी। फीचर्स के मामले में इस नई थार का कोई मुकाबला नही होने वाला है। 


Thar Roxx अब पैनोरमिक सनरूफ के साथ


लाजवाब फीचर्स से लैस ये कार काफी धमाल मचाने वाली (Mahindra Thar Roxx luxury features) है। इसमें 5 डोर सिस्टम होगा। इसके अलावा इसमें एक और सबसे खास चीज है वो है इसका पैनोरमिक सनरूफ । बता दें कि इसका नया मॉडल स्कॉर्पियो N प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा। इस नई थार में आपको 360-डिग्री कैमरा, ADAS लेवल 2, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच की स्क्रीन, और एक प्रीमियम ऑडियो सिस्टम मिल सकता है। इस नइ र्थार की ओवरऑल लुक ही कहर मचाने वाली है। 

Mahindra Thar Roxx Mahindra Thar Mahindra Thar 5 door Mahindra Thar 5 Door price Mahindra Thar 5 Door features