/hindi-news-club/media/media_files/diWAezWBfFFFFdkCj8S0.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : थार के बाजार में आने में अब कुछ ही समय बाकी है। ये इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। थार के लॉन्च की जानकारी काफी समय पहले ही कंपनी के द्वारा जारी कर दी गई थी। परसों यानि कि स्वतंत्रता दिवस को ये धाकड़ एसयूवी बाजार में एंट्री लेने के लिए तैयार है। कंपनी के द्वारा जारी टीजर में इसके बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानकारी दे दी गई (Mahindra Thar Roxx launch date) है। इसके फीचर्स लाजवाब है। नई थार ऑफ-रोड एसयूवी के तौर पर आएगी इसलिए इसमें दमदार इंजन से लेकर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल किये गए हैं। आइए नीचे खबर में विस्तार से जान लेते है इस धाकड़ एसयूवी के जबरदस्त फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी...
Thar Roxx के हाई-टेक फीचर्स
कंपनी के द्वारा अभी हाल ही में नई महिंद्रा 5 डोर थार का 15 सेकंड का टीजर पेश किया गया है। इस जारी टीजर में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें नजर आई हैं। इसके अलावा इसमें हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एक्चुएटेड रियर डिफरेंशियल लॉक बड़े चौड़े टायर्स, बोल्ड फ्रंट लुक और वाइड विंडो ग्लास जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। अब ये सभी फीचर्स ऑन-रोड के साथ ऑफ रोड पर काफी उपयोगी साबित होते हैं। ये नई थार बेहतरीन फीचर्स से भरपूर होने वाली (Mahindra Thar Roxx features) है।
Thar Roxx सेफ्टी फीचर्स
नई थार में 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, 360-डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी खास होने वाले हैं। इस बार कंपनी ने नई थार को न सिर्फ एडवांस्ड बनाया गया है बल्कि इसमें सेफ्टी के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी (Mahindra Thar Roxx safety features) है।
जान लें नई थार की कीमत
लोगों को बड़ी बेसब्री से इसकी कीमत जानने का इंतजार है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसकी कीमत को लेकर कंपनी की ओर से अभी कोई खुलासा नही किया गया है। लेकिन ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपये से शुरू हो सकती (Mahindra Thar Roxx price) है। अब इसका मुकाबला फोर्स गुरखा 5-डोर से होगा।
Thar Roxx का इंजन
अगर इस नई थार के इंजन की बात करें तो सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नई Thar Roxx को पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश किया जा सकता है। जो नई थार में इंजन मिलने वाला है वो ही इंजन मौजूदा थार को भी पावर देते हैं। नए मॉडल में 2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन (Mahindra Thar Roxx engine)मिलेंगे।
मार्केट में इस कार से होगा सीधा मुकाबला
बता दें कि नई थार का मुकाबला सीधे फ़ोर्स गुरखा से होने वाला है। इसमें2.6 लीटर का turbocharged इंटर कूल्ड डीजल इंजन मिलता है जो 140PS की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ (transmission) है।
इसी के साथ ही कंपनी का ये दावा है कि यह इंजन हर मौसम में जबरदस्त परफॉरमेंस देगा। इसमें 4×4 पावर की सुविधा मिलती है। नई गुरखा में सबसे ज्यादा 233mm का ग्राउंड क्लेरेंस मिलता है। फोर्स गुरखा 700mm गहरे पानी में भी आसानी से निकल सकती है और इसका इंजन भी बंद नहीं होगा और यही इस कार की सबसे बड़ी खूबी भी है।