Motorola G45 सहित ये धांसू फोन होंगे लॉन्च, फीचर्स लाजवाब

Upcoming SmartPhones : इस समय पर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो अगले सप्ताह मोटोरोला G45 सहित कई धांसू फोन मार्केट में एंट्री करने जा रहे हैं। इनके फीचर्स भी शानदार बताए जा रहे हैं। कीमत के मामले में भी ये बेहद किफायती हैं।

author-image
Hindi News Club
New Update
Motorola G45 सहित ये धांसू फोन होंगे लॉन्च, फीचर्स लाजवाब

Hindi News Club (ब्यूरो) : स्मार्टफोन बनाने वाली तीन बड़ी कंपनियां अपने एक से बढ़कर एक फोन अगले सप्ताह लॉन्च (Upcoming Mobiles in India)कर देंगी। एडवांस तकनीक पर बेस्ड इन मोबाइलों के फीचर्स भी बेहद शानदार हैं। इसके लिए बस आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा। आइये एक-एक करके इन मोबाइल्स की पूरी डिटेल जानते हैं इस खबर में।

 

आईकू व मोटोरोला कंपनी भी करेंगी फोन लॉन्च


पुराने फोन से जी भर गया है तो अगले हफ्ते Motorola G45 5G, iQOO Z9S Pro और iQOO Z9S स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। इनके खास व दमदार फीचर्स पता चले हैं। आईकू कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन 21 अगस्त (iQOO Z9S Pro Launch Date in India) को लॉन्च किया जाएगा और ग्राहक इस फोन को Amazon से खरीद पाएंगे।


iQOO Z9S Pro के Specifications


iQOO Z9S Pro फोन में भी कर्व्ड स्क्रीन जैसी सुविधा ग्राहकों को मिलेगी। इसके अलावा स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 प्रोसेसर, ऐड्रेनो 720 जीपीयू, 5500 एमएएच बैटरी, 80 वॉट फास्ट चार्ज, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120 हर्ट्ज 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले इस फोन में दी गई है। फीचर्स के मामले में यह फोन बेजोड़ है। एआई कैमरा फीचर्स और 50MP डुअल रियर कैमरा जैसी खूबियां ग्राहकों को अट्रेक्ट करेंगी।


Motorola G45 5G के ये हैं Specifications


मोटोरोला कंपनी का G45 5G फोन (Motorola G45 5G Launch Date in India) भी 21 अगस्त को लॉन्च होगा। इसे ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा Flipkart से खरीद पाएंगे। कीमत के मामले में भी ये बेहद किफायती (Motorola G45 5G ki keemat) फोन बताया जा रहा है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 6एस जेनरेशन 3 प्रोसेसर, 13 5जी बैंड्स सपोर्ट, 6.5 इंच 120 हर्ट्ज डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन, 50MP क्वाड पिक्सल कैमरा, 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 5000mAh बैटरी और वर्चुअल रैम सपोर्ट (Motorola G45 5G ke features) जैसी खूबियां मिलेंगी।

 

iQOO Z9S 21 को होगा लॉन्च

 
इस स्मार्टफोन को भी भारतीय बाजार में अगले हफ्ते 21 अगस्त (iQOO Z9S Launch Date in India) को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि ग्राहक भी इसके लॉन्च होने की तारीख को लेकर बेताब हैं। मार्केट में लॉन्च के बाद इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को अमेजन से खरीद पाएंगे।


iQOO Z9S की खूबियां


 iQOO Z9S मोबाइल के लॉन्च से पहले इस फोन के खास फीचर्स (New upcoming mobiles)लीक हुए हैं। एडवांस फीचर वाले इस फोन में 120 हर्ट्ज 3डी कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन, मीडियाटेक (New upcoming mobiles in india)डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर, 5500 एमएएच बैटरी (iQOO Z9S ke features)दी गई है। इसके अलावा AI कैमरा फीचर्स और 50MP डुअल रियर कैमरा जैसे फीचर्स ग्राहकों के लिए नया एक्सपीरियंस होंगे।

Auto News Upcoming Smartphone Upcoming Smartphone in august new upcoming mobiles new upcoming mobiles in august 5G smartphone AI Smartphones New upcoming mobiles in india