Hindi News Club (ब्यूरो)। Tata EV: भारतीय कार बाजार में हर एक सेगमेंट कार का अलग ही दबदबा है। बिक्री के मामले में भी इस बार टाटा ने कइ कारों को पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में टाटा ने अपनी नई कर्व ईवी को भारतीय बाजार में पेश किया है, और बता दें कि टाटा की ये कार देश की पहली मास-मार्केट कूप एसयूवी है। कीमत की बात करें तो टाटा की इस कार की शुरुआती कीमत रु. 17.49 लाख (एक्स-शोरूम) (Tata Curvv EV price) । इसके अलावा हाई-एंड लॉन्ग-रेंज वैरिएंट की कीमत रु. 21.99 लाख है। अगर आप इसे खरीना चाहते है तो नई कूप एसयूवी की बुकिंग 12 अगस्त 2024 से शुरू हो सकती है।
इन दिनों वैसे भी मिड साइज एसयूवी (mid size suv) का दौर चल रहा है। ऐसे में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में कर्व का उद्देश्य हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसे स्थापित मॉडलों को तगड़ा कम्पटीशन देना है। जानकारी के अनुसार अब कॉम्पैक्ट सी-सेगमेंट एसयूवी श्रेणी में टाटा अपनी कार को लॉन्च कर चूकी है जो कि रणनीतिक तौर पर नेक्सॉन और हैरियर मॉडल के बीच स्थित है।
इस गाड़ी की विशेषताओं की अगर बात करें तो टाटा की ये नई कर्वव ईवी बेहद खास डिजाइन (Tata Curvv EV design) के साथ पेश की गई है। इसमें आपको एक ढलान वाली छत मिलेगी। इसके अलावा सामने की तरफ बोनट तक फैली हुई एक कनेक्टेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट (डीआरएल) स्ट्रिप शामिल है, जिसमें मुख्य हेडलाइट्स नीचे की ओर स्थित हैं। इसी के साथ ही इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स और फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल मिलने वाले है जो कि इसे और भी खास बनाते है।
ये है कर्व ईवी के स्पेशल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि पहली बार टाटा की इस कार विनिर्देशों में 18 इंच के अलॉय व्हील्स और 190 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस और 450 मिमी की पानी में उतरने की गहराई जैसे फीचर्स मिलने वाले (Tata Curvv EV features and specifications) है। इसके अलाव टाटा कर्वव में 500 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। ये कार 50:50 का संतुलित वजन वितरण प्रदान करती है। चार्जिंग के मामले में यह सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में 150 किमी की रेंज तक पहुंच सकेगी। इंजन तो इस कार में आपको बेहद खास मिलने वाला है। टाटा कर्वव आईसीई के लिए, 3 इंजन विकल्प होंगे: 2 पेट्रोल और 1 डीजल। इस कार का इंजन 125 एचपी और 225 एनएम टॉर्क पैदा करता है। अंतत: कार का इंजन बेहद दमदार होने वाला (Tata Curvv EV engine) है।
कर्व ईवी सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के मामले में भी ये कार किसी से कम नही है। इस कार में 6 एयरबैग, ईएसपी, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और कई अन्य सुरक्षा और सुविधा सुविधाएं मिलने वाली (Tata Curvv EV safety features) हैं। इसमें सेफ्टी के लिए कई खास फीचर्स भी जैसे कि पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए ध्वनिक अलर्ट और लेवल 2 एडीएएस भी मिलेंगे।