Hero का ये स्कूटर Suzuki Access 125 के छुड़ा देगा पसीने, कीमत है इतनी

Hero scooter : दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero का एक स्कूटर हाल ही में काफी सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में हीरो के एक स्कूटर के लॉन्च की जानकारी सामने आ रही है। हीरो के इस स्कूटर में काफी कुछ खास और नया मिलने वाला है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Hero का ये स्कूटर Suzuki Access 125 के छुड़ा देगा पसीने, कीमत है इतनी

Hindi News Club (ब्यूरो) : Hero Destini 125: साल 2024 में भारतीय बाजार में जहां गाड़ियों ने तहलका मचाया हुआ है वहीं इस रेस में स्कूटर सेंगमेंट भी पीछे नही है। कंपनियां नए नए स्कूटर लॉन्च करने के साथ ही अपने पुराने स्कूटर के वर्जन को अपडेट कर रही है। बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प भी स्कूटर सेगमेंट में अपनी हिस्सेदार बढ़ाने की तैयारी में चल रहा है। फिलहाल कंपनी की नजर 125cc स्कूटर सेगमेंट पर है जहां पहले से सुजुकी और टीवीटीएस मजबूती के साथ अपनी जगह बनाए हुए हैं। हीरो ही अब तक इस सेगमेंट में पीछे रहर गया है। लेकिन अब ज्यादा देर ये कंपनी पीछे नही रहने वाली है। कंपनी की ओर से आगे बढ़ने की फुल तैयारी की जा रही है। ऐसे में कंपनी अपने मौजूदा 125cc स्कूटर डेस्टिनी (Destiny 125 updates version) स्कूटर को पहले से बेहतर करके बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही (new destiny 125 launch date) है। आइए नीचे खबर में जान लेते है कि इस अपडेटिड हीरो में आपको क्या कुछ खास मिलने वाला है। 

Destiny 125 के हाई-टेक फीचर्स

सबसे पहला चेंज तो यही है कि इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर मिलने वाला है। स्पीडोमीटर भी अपडेट किया जाएगा जो कि अब नया एलसीडी स्पीडोमीटर होगा। इस स्पीडोमीटर में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, USB चार्जिंग पोर्ट और बूट लैंप फीचर को शामिल किया जायेगा। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस स्कूटर में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलेगा।

इंजन होगा अपडेट

अगर इस स्कूटर के इंजन की (new Hero Destini 125 engine) बात करें तो नए Destiny 125 में सिंगल सिलेंडर, एयर–कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड से लैस अपडेटेड 125cc का इंजन दिया जाएगा। इस स्कूटर का इंजन 9 bhp की पावर और 10.4Nm का  टॉर्क ऑफर करेगा, साथ ही यह CVT गियरबॉक्स के साथ होगा। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस स्कूटर में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलेगी। जारी रिपॉर्ट के अनुसार नए Destiny 125 की कीमत 80,000 रुपये से शुरू हो सकती (new Hero Destini 125 price) है और इसके अलावा  इंजन में पावर और टॉर्क में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है। 

पहले से ज्यादा हो जाएगा एडवांस

अब जब अपडेट करने की बात हो ही रही है तो बता दें कि इस अपडेटिड वर्जन में पहले से बहुत कुछ खास मिलने वाला कंपनी इसे पहले से और भी ज्यादा बेहतर बनाने का प्लान कर रही है। लुक की बात करें तो इसे स्पोर्टी और थोड़ा स्टाइलिश बनाया जा सकता है। कंपनी ने बताया है कि स्कूटर के फ्रंट लुक से लेकर रियर लुक को अपडेट किया जाएगा। इतना ही नही, इसमें नए व्हील्स भी दिए जा सकते हैं। स्कूटर के पीछे की तरफ नए एग्जॉस्ट कवर के साथ नए साइड बॉडी पैनल मिल सकते हैं। इसकी ऑवरओल लुक बदलने का प्लान चल रहा (new Hero Destini 125 advance features) है। 

इसमें नई LED हेडलाइट, नए टर्न इंडिकेटर और रियर टेललाइट लगाई जायेगी। फ्यूल  भरवाने के लिए नये Destiny 125 में बाहर की तरफ ही फिलर ढक्कन दिया जाएगा। इसकी सीट के नीचे पहले से ज्यादा स्पेस मिल सकता है। इसके अलावा इसमें  कुछ छोटे स्टोरेज मिल सकते हैं। आरामदायक राइड के लिए इसमें टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में स्प्रिंग–लोडेड हाइड्रोलिक डैम्पर दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक सॉफ्ट और लम्बी सीट मिलेगी। कंपनी के द्वारा इसी राइड को काफी आरामदायक बनाने का प्लान चल रहा (new Hero Destini 125 features)है। 

नए अपडेटिड हीरो का Suzuki Access 125 और Jupiter 125 से होगा मुकाबला

अपकमिंग Destiny 125 की प्रतिस्पर्धा की अगर बात करें तो इसका सीधा मुकाबला  Suzuki Access 125 से होने की जानकारी सामने आ रही है। बिक्री की अगर बात करें तो  एक्सेस 125 अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वालो की गिनती में शामिल है। स्कूटर के फीचर्स के बारे में बता दें कि इसमें फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी वाला 125 cc का इंजन दिया है जो 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है। इस स्कूटर का डिजाइन सिंपल है। यह फैमिली को आकर्षित करता है। वहीं इसकी कीमत के बारे में बता दें कि 86 हजार रुपये से इसकी कीमत शुरू होती (Suzuki Access 125 price) है।

मुकाबले में अगला नाम है TVS Jupiter 125 इससे भी नये डेस्टिनी स्कूटर का मुकाबला होगा। Jupiter 125 के फीचर्स की बात करने तो इसमें 124.8cc का इंजन दिया है, जो कि 8.3PS की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी सीट के नीचे  32 लीटर का स्पेस मिल जाता (TVS Jupiter 125 features) है जहां आप 2 फुल फेस हेलमेट आसानी से रख सकते हैं।

Hero Destini 125 Suzuki Access 125 Hero Scooter