Fortuner को चुनौती देने वाली इस SUV पर मिल रही 6 लाख की छूट

MG SUV Discount - एसयूवी लवर्स के लिए एक गुड न्यूज है। त्योहारों का सीजन चल र हा है और ऐसे में अगर आप नई SUV कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब आपके लिए सही मौका है। दरअसल, Fortuner को टक्कर देने वाली एसयूवी पर लाखों रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Fortuner को चुनौती देने वाली इस SUV पर मिल रही 6 लाख की छूट

Hindi News Club (ब्यूरो)। इंडिया में सबसे ज्यादा एसयूवी (Best SUV) कारों को पसंद किया जाता है। वैसे तो भारतीय कार बाजार में गाड़ियों की भरमार है। लेकिन दमदार एसयूवी कार खरीदनी हो तो Toyota Fortuner का ख्याल आता है। अगर इसके बजाय कोई और एसयूवी कार खरीदने की बात आती है तो उसका नाम  JSW MG Gloster है। जिसका सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner), Jeep Meridian, Skoda Kodiaq, Nissan X-Trail जैसी एसयूवी गाड़ियों से होता है। 


दमदार SUV पर 6 लाख का डिस्काउंट - 

 

भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) सबसे ज्यादा बिकने वाली फुल साइज एसयूवी है। शहर हो या गांव, आपको हर जगह इस एसयूवी का अलग ही रुतबा दिखेगा। लेकिन अगर आप फॉर्च्यूनर से अलग हटकर किसी और एसयूवी को खरीदने का सोच रहे हैं, तो एमजी ग्लोस्टर अच्छा ऑप्शन हो सकती है। क्योंकि एमजी मोटर फ्लैगशिप अपनी पॉपुलर एसयूवी एमजी ग्लोस्टर (MG Gloster Discount Offer) की बिक्री को बढ़ाने के लिए 6 लाख रुपये का तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। इस समय अगर आप इस धाकड़ एसयूवी (SUV) को खरीदते हैं तो मोटी बचत कर लेंगे।  

नई एसयूवी खरीदने वालों की हुई मौज - 

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक JSW MG Gloster को खरीदने पर लाखों रुपये की बचत की जा सकती है। दरअसल, इस एसयूवी (MG Gloster Price) की एक्‍स शोरूम कीमत 38.80 लाख रुपये से शुरू होती है, जिसे डिस्काउंट के बाद सस्ते में खरीद जा सकता है। वहीं, अगर इसके टॉप मॉडल (MG Gloster Top Model Price) के एक्स-शोरूम प्राइस की बात करें तो 43.87 लाख रुपये है। 

 

क्‍यों मिल रहा ऑफर

 

एमजी मोटर फ्लैगशिप एसयूवी ग्लोस्टर का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। ऐसे में कंपनी ग्लोस्टर एसयूवी के स्टॉक को खाली करने के लिए इसपर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। साथ ही त्योहारों का सीजन चल रहा है तो ऐसे में तेजी से बिक्री बढ़ने के भी चांस हैं। 

 

मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स

 

कंपनी ने JSW MG Gloster में कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। इसमें ADAS, 7 टैरेन मोड्स, 4X4, पैनोरमिक सनरूफ, छह और सात सीटों का विकल्‍प, एंबिएंट लाइट्स, छह एयरबैग, एचएचसी, ईएसपी, एचडीसी, आई-स्‍मार्ट 2.0, एलईडी लाइट्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। ग्लोस्टर में आपको रोड पर दमदार मौजूदगी और पावरफुल इंजन की सपोर्ट मिलती है। 

 

मिलता है दमदार इंजन

 

JSW MG Gloster SUV में दो लीटर की क्षमता का डीजल टर्बो और ट्विन टर्बो इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 161 पीएस की पावर और 373.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 8स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

MG Gloster Discount Offer JSW MG Gloster MG Gloster Price MG Gloster Top Model Price