/hindi-news-club/media/media_files/O6zdMIlIhCVM3VyiANDM.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : कई बार वाट्सएप पर चैट, कॉल आदि को लेकर यूजर्स के मन में प्राइवेसी लीक होने का डर बना रहता है। ऐसे में वे दिल खोलकर वाट्सएप का यूज नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब प्राइवेसी पूरी तरह पुख्ता रहेगी। वाट्सएप नया फीचर (WhatsApp ka nya Feature)पेश करने वाला है जो इसमें मददगार होगा। आइये जानते हैं इस फीचर के बारे में इस खबर में डिटेल से।
अजनबी नहीं कर सकेंगे परेशान
फिलहाल वाट्सएप एक नए फीचर (Whatspp par Privacy ka nya Feature) पर काम कर रहा है। इस फीचर के लॉन्च होने के बाद कोई भी अजनबी आपको परेशान नहीं कर सकेगा। वाट्सएप यूजर्स की प्राइवेसी को मजबूत करने के लिए वाट्सएप की पैरेंट कंपनी Meta अब यह फीचर लाने जा रही है। वॉट्सऐप दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। यूजर्स के लिए प्राइवेसी भी सबसे महत्वपूर्ण बात है। वाट्सएप की पैरेंट कंपनी मेटा यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के आने के बाद अजनबियों के मैसेज से छुटकारा पाने में यूजर्स को मदद मिलेगी।
करोड़ों यूजर्स को मिलेगी राहत भरी सुविधा
कई बार देखने में आया है कि अनेक यूजर्स वॉट्सऐप पर अनजान लोगों के मैसेज आने से परेशान रहते हैं। प्राइवेसी लीक होने का डर भी उन्हें सताता है। ऐसे में वॉट्सऐप का नया फीचर लोगों को बड़ी राहत देगा। सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी फीचर्स में नया फीचर शामिल हो सकता है। वॉट्सऐप के नए अपडेट्स और फीचर्स पर नजर रखते हुए उसे मैनेज करने वाले पोर्टल WABetaInfo ने इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी है।
ऐसे काम करेगा WhatsApp का नया फीचर
वाबीटाइंफो की सूचना के अनुसार नए फीचर में अनजान वॉट्सएप (Whatspp par nya Feature kaise Update kre)नंबरों से आने वाले मैसेज को ब्लॉक करने की सुविधा मिल सकेगी। अनजान नंबर से मैसेज का मतलब उस मैसेज को कह सकते हैं जो नंबर आपके फोन में सेव नहीं है। अगर आपके पास ऐसे नंबर से मैसेज आता है तो आप उसे ऑटोमैटिकली ब्लॉक कर सकेंगे। वाट्सएप के एंड्रॉयड 2.24.17.24 बीटा वर्जन पर इस ऑप्शन को देखा गया है। संभावना है कि यूजर्स के लिए यह अपडेट गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम पर जल्द उपलब्ध हो जाएगा।
यहां मिलेगा WhatsApp का नया फीचर
यह फीचर आपके वॉट्सऐप अकाउंट की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को बेहतर करेगा. जब ये फीचर आ जाएगा तो आपको ‘Block unknown account messages’ का ऑप्शन मिलेगा. इसे आप ‘Settings’ में जाकर ‘Advanced’ ऑप्शन में ढूंढ सकेंगे. इस फीचर को चालू करने से आप अनजान नंबरों से वॉट्सऐप मैसेज आना रोक सकेंगे।
साइबर फ्रॉड पर लगेगी लगाम
अक्सर ऐसी शिकायतें देखने को मिलती हैं कि वॉट्सएप पर (Whatsapp Par Privacy)अजनबी लोगों के लगातार मैसेज आते हैं। कई बार अनजान नंबरों से वाट्सएप करके ठगी करने की भी कोशिश की जाती है। ऐसे में वाट्सएप का आने वाला फीचर ‘ब्लॉक अननोन अकाउंट मैसेज’ फीचर लोगों को फ्रॉड से बचाने में मददगार साबित होगा। यह यूजर्स के लिए राहतभरा होगा।
अपने आप बंद हो जाएंगे ऐसे मैसेज
अनजान नंबर से एक तय संख्या के बाद मैसेज आने पर ये नया फीचर (WhatsApp New Feature)उक्त नंबर को ऑटोमेटिक बंद कर देगा। कई बार लोग अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज (WhatsApp Update Feature) के चंगुल में फंस जाते हैं। इससे बचाने के लिए यह फीचर यूजर्स के काम आएगा। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी वाट्सएप की ओर से इस नए फीचर (WhatsApp Upcoming Feature)के बारे में जानकारी नहीं दी है।