/hindi-news-club/media/media_files/oxIFxcGFoyrg2sdBYrtR.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो)। Tata Nexon : भारतीय कार बाजार में हर कार निर्माता कंपनी के हर सेगमेंट की कार की अलग-अलग डिमांड है। जहां एक ओर मारूति की कारें डिमाड में चल रही है वहीं टाटा भी किसी से कम नही है। बिक्री के मामले में टाटा भी कड़ी टक्कर देती आ रही है। लेकिन अभी टाटा की एक कार की सेल (TATA Car Sales) लगातार कम होती जा रही (Nexon sale) है जो कि कंपनी की चिंता का विषय बनी हुई है। ऐसा शायद टाटा की नेक्सन के डिजाइन के चलते हो रहा है जो कि ग्राहकों को शायद ज्यादा पसंद नही आ रहा है।
टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon की बिक्री में गिरावट को सुधारने के लिए कंपनी की ओर से आकर्षक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा (TATA Nexon discount offers) है। बता दें कि ये कार कभी टॉप 5 में बिकने वाली कारों में शामिल थी और अब इसके लिए ग्राहक ही नही मिल रहे है। आइए जान लें कि कंपनी इस कार पर कितना डिस्काउंट कर रही है ऑफर....
Nexon पर कंपनी दे रही बंपर डिस्काउंट
सबसे पहले आपको बता दें कि टाटा की नेक्सन की कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 15.80 रुपये तक जाती है। फिर आते है इसके इंजन पर, Nexon में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा (TATA Nexon engine)है जो 120 hp की पावर देता है जबकि इसका 1.5 लीटर का डीजल इंजन 115hp की पावर देता है। अब अगर बात करें इस पर मिलने वाले डिस्काउंट की तो Nexon रेंज पर कंपनी की ओर से 16,000 रुपये से लेकर एक 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया (TATA Nexon discount deals)है। कंपनी की इस कार का सीधा मुकाबला Kia Sonet, Hyundai Venue और Maruti Brezza से होगा।
टाटा की अन्य कारों पर डिस्काउंट ऑफर
केवल Nexon ही नही, कंपनी की ओर से Tiago पर भी 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा (TATA Tiago discount offers)है। टाटा टियागो में 1.2L का पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसके अलावा टाटा टिगोर पर 55,000 रुपये की छूट मिल रही है जबकि कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच पर 18,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफ़र किया जा रहा है।
अगर आप भी टाटा की कार खरीदने का प्लान कर रहे है तो सबसे पहले इसके डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में विस्तार से जान लें और इसके लिए आप टाटा डीलरशिप से सीधा संपर्क भी कर सकते हैं।
टाटा की इन कारों पर बंपर छूट
अगस्त में अगर आप गाड़ी खरीदेंगे तो आपको काफी लाभ मिलने वाला है क्योंकि इस महीने में Tata Harrier और Safari पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। बता दें कि कंपनी Harrier पर 1.45 लाख रुपये तक छूट दे रही (Tata Harrier discount offers) है। यह डिस्काउंट पुराने MY2023 स्टॉक पर ही है। डिस्काउंट हैरियर के मैन्युअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर मिल रहा है। इंजन और फीचर्स की बात करें तो Harrier में 2.0 लीटर का, 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन लगा (Tata Harrier engine) है जो 170hp की पावर और 350Nm का टॉर्क देता है। इनमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। फीचर्स के मामले में ये कार लाजवाब है।
वहीं दूसरी ओर टाटा Safari पर भी आप पूरे 1.65 लाख रुपये बचा सकते (Safari discount offers) है। टाटा सफारी कंपनी की फ्लैगशिप और सबसे डिमांडिंग कार है। यह कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। इसके इंजन की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का, 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन लगा है जो 170hp की पावर और 350Nm का टॉर्क देता है। इनमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। अगर आप भी ये कार खरीदने का प्लान कर रहे है तो पहले आपको इसकी कीमत जान लेनी चाहिए। बता दें कि ये कार आपको 16.19 लाख रुपये से लेकर 27.34 लाख रुपये तक (TATA Safari price) मिलेगी।