Hindi News Club (ब्यूरो)। त्योहार का सीजन चल रहा है और ऐसे में अगर आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, वैसे तो आज मार्केट में ईवी स्कूटर की भरमार है। लेकिन ओकाया (Okaya Electric Scooter Discount Offers) कंपनी अपने ग्राहकों को एक बेहतरीन ऑफर कर रही है।
ये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी मात्र 1 रुपये में इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करने का मौका दे रही है। इसके अलावा 31 हजार रुपये तक की छूट भी दी जा रही है। कई इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आप इस डील का लाभ उठा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये ऑफर्स केवल अगस्त तक के लिए हैं, इसलिए इस महीने तक ही आप सस्ते दाम पर ओकाया के इलेक्ट्रिक स्कूटर (Okaya EV Scooter) खरीद सकते हैं।
Okaya इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑफर्स
ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे सस्ता मॉडल फ्रीडम है। इसकी नई कीमत 74,899 रुपये है। मोटोफास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई कीमत (Motofast EV Scooter Price) 1.29 लाख रुपये हो गई है। ये सभी प्राइस एक्स-शोरूम हैं। कंपनी आपको ईएमआई (EMI) ऑप्शंस भी दे रही है। 6.99 फीसदी के शुरुआती इंटरेस्ट रेट और 2,999 रुपये की शुरुआती ईएमआई के साथ आप ये इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं।
इस मॉडल पर कोई फायदा नहीं मिलेगा
Ferrato Disrupter इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने पर कोई ऑफर नहीं मिलेगा। ओकाया के ऑफर्स में यह ई-बाइक शामिल नहीं है। इस साल की शुरुआत में इसे 1।6 लाख रुपये (सब्सिडी से पहले एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया था। बैटरी से चलने वाली इस बाइक की टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटा है। इसमें तीन राइड मोड- इको, सिटी और स्पोर्ट्स मिलते हैं।
फेराटो डिसरप्टर माइलेज -
फेराटो डिसरप्टर (Ferrato Disrupter Features) में 3.97kWh बैटरी पैक से पावर मिलती है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक बाइक 129 किलोमीटर दौड़ सकती है।