/hindi-news-club/media/media_files/kV9fDEXHwpTpaXl9YhEN.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : Identification of Fake Petrol : रोजमर्रा की जिंदगी में अपने काम पर आने जाने के लिए अकसर लोग अपनी कार बाइक का ही इस्तेमाल करते है। इसके लिए गाड़ी में पेट्रोल भरवाना भी लाजमी ही है। आप अकसर पेट्रोल पंप पर जाते है और पेट्रोल भरवा कर आ जाते है। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि जो पेट्रोल आप भरवा रहे है वो नकली भी हो सकता है और अगर ये नकली है तो आपके कार और बाइक का इंजन (bike engine damage) भी भयंकर खराब हो सकता है, क्योंकि नकली पेट्रोल में हानिकारक मिलावट की होती हैं, जो इंजन की परफॉर्मेंस को तो कम करता ही हैं और लंबे समय में गंभीर नुकसान भी पहुंचा सकती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने वाले है जिनसे कि आप आसानी से ये पहचान कर सकते है कि जो तेल आप भरवा रहे है वो असली है या फिर नकली (Fake Petrol identification tips)।
पेट्रोल की गंध से करें पहचान
अगर आपको पेट्रोल की शुद्धता पर संदेह है तो आप इसे इसकी गंध से आसानी से पहचान (easy identification of petrol by smell) सकते है। असली पेट्रोल की गंध की अगर बात करें तो ये तेज और विशिष्ट होती है वहीं नकली पेट्रोल में अन्य हानिकारक पदार्थों की मिलावट के कारण इसकी गंध कुछ अलग और हल्की हो सकती है। ऐसे में अगर आपको लगता है कि इसकी गंध कुछ अलग है तो जाहिर सी बात है कि ये पेट्रोल नकली है।
पेपर पर करे चेक
अगर आप पेट्रोल की शुद्धता की जांच (Checking the purity of petrol) करना चाहते है तो आपको बता दें कि आप इसे एक कागज की सहायता से भी जांच सकते है। इसके लिए आपको एक सफेद कागज पर कुछ बूंदें पेट्रोल की डालनी है और उसे सूखने देना है। सूखने के बाद शुद्ध पेट्रोल पूरी तरह से वाष्पित हो जाएगा और कागज पर कुछ निशान भी नही बचेगा। वहीं अगर पेट्रोल नकली हुआ तो वो सूखने के बाद कागज पर तेल जैसा दाग छोड़ सकता है जिससे कि आपको पता चल जाएगा कि ये पेट्रोल नकली है।
पानी में पेट्रोल डालकर करें जांच
इस परीक्षण में आपको करना ये है कि आप थोड़ी मात्रा में पेट्रोल को पानी में डालें, अगर पेट्रोल असली है तो वो पानी के ऊपर तैरता है और अगर नकली है तो ये पेट्रोल पानी में मिल जाता है या उसमें रंग बदलने लगता है, तो यह नकली हो सकता (Test by putting petrol in water) है।
पेट्रोल दहन परीक्षण
अगर आप पेट्रोल की शुद्धता जांचना चाहते है तो इसके लिए आप इसे किसी धातु के बर्तन में डालकर जलाने का प्रयास करें। असली पेट्रोल पूरी तरह से जल जाएगा और सफेद धुआं उत्पन्न करेगा। वहीं अगर ये नकली है तो जलने पर काला धुआं छोड़ सकता है या पूरी तरह से नहीं (petrol combustion test) जलेगा।
पेट्रोल के रंग से करें पहचान
जानकारी के लिए बता दें कि जो असली पेट्रोल (real or fake petrol) होता है वो हल्का पीला रंग या कभी-कभी बिल्कुल रंगहीन होता है। लेकिन अगर यही पेट्रोल मिलावट वाला है तो पेट्रोल का रंग गहरा हो सकता है।
प्रमाणित पेट्रोल पंप से ही कराए टंकी फुल
अगर आप पेट्रोल भरवाने जा रहे है तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप हमेशा प्रमाणित और विश्वसनीय पेट्रोल पंप (Certified and reliable petrol pump) से ही पेट्रोल भरवाएं। असमर्थनीय या अनजाने पेट्रोल पंप से बचें।
वाहन की परफॉर्मेंस पर दें ध्यान
कभी भी अपनी गाड़ी से मिलने वाले संकेतो को इग्नोर न करें। अगर आपके पेट्रोल डलवाने के बाद गाड़ी की परफॉर्मेंस में गिरावट आ रही है और गाड़ी रूक-रूक कर चल रही है तो आपको पेट्रोल की गुणवत्ता (quality of petrol) पर ध्यान देने की जरूरत है।
अंतत: आप इन ऊपर लिखित तरीकों के द्वारा असली और नकली पेट्रोल की पहचान कर सकते हैं। ऐसे में आपको यही सलाह दी जाती है कि आप नकली पेट्रोल के इस्तेमाल से बचें क्योंकि ये आपकी कार के इंजन को खराब कर सकता है। आपको भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है।