/hindi-news-club/media/media_files/08DxvKxjuxnKjX9A676x.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : Tata EV Discount offers : टाटा मोटर्स का दबदबा इन दिनों भारतीय बाजार पर बढ़ता ही जा रहा है। जहां एक और इसकी बिक्री रिकॉर्ड तोड़ रही है वहीं इसकी हाल ही में लॉन्च नई कूपे SUV EV लोगों को आकर्षित कर रही है। इसकी कीमत 17.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है। इसकी बैटरी और चार्जिंग तो लाजवाब है। ये कार सिर्फ 15 मिनट के चार्ज पर 150km तक चलेगी। Tata CURVV EV सिंगल चार्ज में 502km और 585km की रेंज ऑफर करती है। बेहतर बैटरी पैक के साथ ये अब तक की जबरदस्त ईवी बनने वाली (best discount deals on Tata cars) है।
केवल इतना ही नही, अबकी बार कंपनी के द्वारा ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर भी पेश किए जा रहे है। कंपनी अपनी मौजूदा Nexon EV बंपर छूट ऑफर कर रही है। तो अगर अब आपको टाटा कर्व कुछ खास नही जच रही हे तो आप Nexon इलेक्ट्रिक एसयूवी को छूट (Discount on Nexon electric SUV) के साथ खरीद सकते है। आप इस कार पर लाखों की बचत कर सकते है। पर याद रहे कि आपको ये ऑफर सिर्फ सीमित समय के लिए ही मिलने वाला है। यह ऑफर इसी महीने यानि कि सिर्फ 31 अगस्त तक ही लागू रहेगा।
Tata दे रही पूरे 1.80 लाख रुपये की छूट
टाटा की ओर से अपनी Nexon EV के बेस मॉडल पर 10,000 रुपये की छूट दी जा रही है जबकि इसके टॉप मॉडल पर 1.80 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। अब टाटा की कार खरीद रहे लोगों को जबरदस्त फायदा होने वाला (Nexon EV discount deals) है। Tata Nexon EV की रेंज की बात करें तो ये फुल चार्ज में 325 किलोमीटर से लेकर 465 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। इस कार की कीमत 17.49 लाख रुपये से लेकर 17.99 लाख रुपये तक जाती है। बैटरी के हिसाब से इसकी कीमत भी जायज है क्योंकि ये कार आपको बढ़िया माइलेज देती है।
Nexon के पेट्रोल वेरिएंट पर डिस्काउंट ऑफर
अगर आप ईवी नही बल्कि Nexon के पेट्रोल वेरिएंट को खरीना चाहते है तो इस पर भी कंपनी के द्वारा पूरे 1 लाख का डिस्काउंट ऑफर किया (discount on Petrol variants of Nexon) गया था जो कि अभी भी अवेलेबल है। आप इस कार को अभी भी छूट के साथ खरीद सकते है। वैसे इस कार की कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 15.80 रुपये तक है। इस कार में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 120 hp की पावर देता है जबकि इसका 1.5 लीटर का डीजल इंजन 115hp की पावर देता है। ये कार बाजार में कई दिग्गज कारों को जैसे कि Sonet, Venue और Brezza को टक्कर देती है।
टाटा की इन कारों पर भी मिल रहा डिस्काउंट (Tata EV Discount offers)
साल का ये महीना कार खरीदारों के लिए काफी फायदेमंद रहने वाला है क्योंकि इस महीने में कई कार निर्माता कंपनियों के द्वारा कारों पर भारी छूट ऑफर की जा रही है। टाटा की तो कई कारों पर आपको छूट दी जा रही है जिसमें कि ईवी से लेकर बाकी वेरिएंट सब मौजूद है। टाटा की छोटी कार Tiago से लेकर Safari पर आपको काफी अच्छा खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है। अब टियागो पर 60,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा (Tata Tiago discount offers) है जबकि टिगोर पर पूरे 55,000 रुपये की बचत की जा सकती (Tata Tigor offers) हैं। इंजन के बारे में बता दें कि इन दोनों कारों में 1.2L के पेट्रोल इंजन दिए गए हैं जो कि बेहतरीन पावर देते (Tata EV Discount offers) है।
इसके अलावा टाटा सफारी पर 1.65 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा (discount on safari) है। वैसे सफारी की कीमत 16.19 लाख रुपये से लेकर 27.34 लाख रुपये तक जाती है। इस कार में आपको कई खास फीचर्स देखने को मिलते है। इस SUV पर 2.0 लीटर का, 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन लगा है जो 170 hp की पावर और 350 Nm का टॉर्क देता है। इनमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। वहीं टाटा Punch पर 18,000 रुपये की छूट दी जा रही (Tata punch offers) है।
तो अगर आप इनमें से कोई भी कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो टाटा डीलरशिप से संपर्क करके इन ऑफर्स के बारे में जान सकते है।