7th Pay Commission : वेतन में 27 प्रतिशत बढ़ोतरी, 1 अगस्त से होगी लागू

7th Pay Commission latest Update : 7वें वेतन आयोग को लेकर सरकार की ओर से बड़ा अपडेट आया है। सरकारी कर्मचारियों की सरकार ने एक बार फिर मौज कर दी है। उनके वेतन में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए बड़ा तोहफा दिया है। यह निर्णय 1 अगस्त से लागू होगा।

author-image
Hindi News Club
New Update
7th Pay Commission : वेतन में 27 प्रतिशत बढ़ोतरी, 1 अगस्त से होगी लागू

Hindi News Club (ब्यूरो) : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 7वें वेतन आयोग के तहत सरकार (government of Karnataka) ने कर्मचारियों के वेतन में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी (Karnataka employee news) को लागू करने का फैसला लिया है। यह फैसला 1 अगस्त से लागू होगा। बता दें कि कई दिन से कर्मचारी इसकी मांग कर रहे थे। सरकार ने इसे पूरा कर दिया है। इससे कर्मचारियों में खुशी की लहर है। आइये जानते हैं इस फैसले से जुड़ी पूरी डिटेल इस खबर में।

 

कर्नाटक सरकार ने लिया फैसला

 
यह फैसला कर्नाटक सरकार की ओर से लिया गया है। सरकार का इस बारे में कहना है कि वेतन बढ़ोतरी करने के बाद कर्नाटक राज्य के (Karnataka Government Salary Hike) के लाखों कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इसके पीछे Karnataka Government का उद्देश्य है कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों के जीवन स्तर का ऊंचा उठाया जाए और उनके मनोबल को बढ़ावा दिया जाए।

 

राज्य सरकारों ने फैसले का लागू करना शुरू किया


गौरतलब है कि अब राज्य सरकारों ने भी 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission news) की सिफारिशों के आधार पर अपने कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी करना शुरू कर दिया है। इससे पहले यह लाभ केंद्रीय कर्मचारियों को मिल चुका है। 7वें वेतन आयोग के तहत कर्नाटक की प्रदेश सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों के वेतन में 27 फीसदी तक बढ़ोतरी को 1 अगस्त से लागू करने का ऐलान किया है।

 

सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक


7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को कर्नाटक में लागू (7th Pay Commission implimented in karnataka)करते हुए प्रदेश के कर्मचारियों के वेतन में 27 फीसदी बढ़ोतरी का अहम फैसला मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। जानकारी के अनुसार कर्नाटक के लाखों सरकारी कर्मचारियों को बढ़े वेतन का लाभ 1 अगस्त 2024 से मिलेगा।

 

सरकार करेगी खर्चा वहन


यहां पर इस बात से भी अवगत करा दें कि पूर्व मुख्य सचिव के सुधाकर राव की अध्यक्षता वाले सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission update)के सदस्यों ने सरकारी कर्मचारियों के मूल वेतन में 27.5 प्रतिशत बढ़ोतरी की सिफारिश की थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे लागू करने के बाद सरकारी खजाने पर सालाना 17,440.15 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इसे सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।


पिछले साल 17 प्रतिशत हुई थी वेतन में बढ़ोतरी


साल दर साल सरकारी कर्मचारियों के खाते में सैलरी में इजाफा हो रहा है। इससे पहले मार्च 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कर्मचारियों का वेतन 17 फीसद बढ़ाया था। अब इसमें 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी।

7th Pay Commission Karnatka salary hike news 7th Pay Commission latest Update सातवां वेतन आयोग