UP में इस नदी के दोनों ओर बसेगा नया शहर, ये होंगी सुविधा

UP News : उत्तर प्रदेश में शहरी विकास पर सरकार का खास फोकस है। इसी दिशा में कदम उठाते हुए जल्द ही हिंडन नदी के किनारे टाउनशिप का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इस टाउनशिप में सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी।

author-image
Hindi News Club
New Update
UP में इस नदी के दोनों ओर बसेगा नया शहर, ये होंगी सुविधा

Hindi News Club (ब्यूरो) : उत्तर प्रदेश में हिंडन नदी के दोनों ओर हरनंदीपुरम टाउनशिप को डेवलप किया जाना है। यह टाउनशिप आठ गांवों की जमीन में विकसित की जाएगी। इसके लिए सर्वे (Harnandipuram survey kb pura hoga)भी शुरू हो चुका है। बता दें कि इस नगरी में तमाम आधुनिक सुविधाएं होंगी, जिससे लोगों को किसी प्रकार की दुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। आने वाले दिनों में हरनंदीपुरम टाउनशिप के बीच से हिंडन नदी बहेगी। यहां का नजारा कुछ और ही होगा। इस टाउनशिप के लिए 531 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जाएगी। 


भूमि और ड्रोन सर्वेक्षण शुरू


इस टाउनशिप को आबाद करने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने भूमि और ड्रोन सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। यह टाउनशिप (Harnandipuram Township Latest News) 541.1 हेक्‍टेयर में फैली होगी।  मुख्यमंत्री शहरी विस्तार और नए शहर संवर्धन योजना के तहत बनने वाली इस टाउनशिप पर करीब दस हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। सभी आधुनिक सुविधाएं लोगों को मिलेंगी।

 

यह होगी लोकेशन


यहां पर यह भी बता दें कि इस नई टाउनशिप के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) को कम से कम 5,000 करोड़ रुपये जुटाने होंगे। इतना ही नहीं हरनंदीपुरम (Harnandipuram kaha h)में व्यावसायिक और संस्थागत भूखंडों के अलावा आवासीय जगह भी होगी। हरनंदीपुरम टाउनशिप की लोकेशन का जिक्र करें तो यह उत्तर में पाइपलाइन रोड से लेकर पूर्व में नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड और दक्षिण में मोरटी तक फैली होगी। इस टाउनशिप के लिए कुल अधिग्रहित की जाने वाली जमीन 541.1 हेक्टेयर होगी। इसमें  सबसे बड़ा हिस्सा 247.84 हेक्टेयर नंगला फिरोजपुर गांव की जमीन का होगा।

 

प्राधिकरण को जुटाने होंगे पांच हजार करोड़ रुपये


इस टाउनशिप को बसाने के लिए आधे रुपये सरकार देगी तो आधे रुपये गाजियाबाद विकास प्राधिकरण Ghaziabad Development Authority()को जुटाने होंगे। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण और नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य सरकार (Up Sarkar)अधिग्रहण की जाने वाली भूमि लागत का 50 फीसदी वहन करेगी। यानी जीडीए को कम से कम 5,000 करोड़ रुपये जुटाने होंगे। इस लागत को पूरा करने के लिए प्राधिकरण ने अपनी भूमि और संपत्ति का ऑडिट करने के लिए एक एजेंसी को जिम्मा दिया है। एजेंसी को दो महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपनी है। इसके बाद टाउनशिप की लागत को पूरा करने के लिए मंथन किया जाएगा।

 

इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित


हरनंदीपुरम टाउनशिप(Harnandipuram Township)के लिए आठ गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। शमशेर गांव की 123.97 हेक्टेयर, शाहपुर मोरटा की  54.20 हेक्टेयर, भोवापुर की 53.26 हेक्टेयर, चंपत नगर की 39.2 हेक्टेयर, भनेरा खुर्द की 11.83 हेक्टेयर और मथुरापुर की 8.72 हेक्टेयर, और मोरटी की करीब 2.58 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जाएगी। हरनंदीपुरम टाउनशिप पर कुल 10000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है, जिसमें से अधिकतर भूमि अधिग्रहण में ही खर्च होंगे।

 

अति आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी यह टाउनशिप


हरनंदीपुरम टाउनशिप (Harnandipuram Township news) में तमाम तरह की अति आधुनिक सुविधाएं (Harnandipuram Township Kaha bnegi) प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। आवासीय के साथ- साथ व्यावसायिक और संस्थागत भूखंड भी होंगे। इसमें पब्लिक को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी। आरआरटीएस के साथ ही साथ नॉर्दर्न पेरीफेरल रोड, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) और ईस्टर्न पेरिफेरल से कनेक्टिविटी रहेगी। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ऑर्बिटर रेल की भी इस टाउनशिप से जोड़ने की योजना है। यहां के लेआउट प्लान में स्कूल, कॉलेज, रेस्टोरेंट, मॉल, अस्पताल, साइबर सिटी आदि के लिए भी भूखंड भी शामिल किए गए हैं। इतना ही नहीं, यहां पेड़-पौधों के लिए भी अच्‍छी-खासी जगह छोड़ी जाएगी।

Harnandipuram Township Kaha bnegi Harnandipuram Township Harnandipuram Township news Harnandipuram Township Latest News गाजियाबाद विकास प्राधिकरण Ghaziabad Development Authority Delhi Meerut Expressway Harnandipuram survey kb pura hoga