/hindi-news-club/media/media_files/uErUItNrOIQaXZjmyJ2a.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : आज के समय में स्वास्थ्य और शिक्षा पर होने वाला खर्च बहुत ज्यादा है। महंगे इलाज के कारण गरीब तबके लोग अपना उपचार सही से नहीं करवा पाते हैं, अधिकतर तो पैसों के अभाव में दम भी तोड़ देते हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Card Big Update 2024 ) शुरू की थी। इसके तहत पहले पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त था, जिसकी सीमा अब 10 लाख रुपये हो सकती है। इस सुविधा का फायदा तमाम शर्तें व नियम पूरा करने वाले परिवार ही उठा सकते हैं।
यह है योजना का उद्देश्य
सरकार की तरफ से शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) को देश के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अच्छा इलाज देने के लिए शुरू किया गया है। इसका मकसद यह भी है कि देश का कोई भी गरीब से गरीब नागरिक इलाज से वंचित न रह जाए। अब इस योजना के पात्र लोगों के लिए सरकार ने बड़ा अपडेट (Ayushman Bharat Yojana Big Update) जारी किया है। इससे उनकी मौज हो गई है।
इतने करोड़ लोग उठा रहे हैं लाभ
वर्तमान समय में देशभर में लगभग 12 करोड़ लोग सरकार की आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) का लाभ उठा रहे हैं। अब तक सभी को सरकार की तरफ से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मुहैया करवाने का प्रावधान था। इसमें अब एक अपडेट ये आ रहा है की जल्द ही सरकार इस 5 लाख की लिमिट को बढ़कर 10 लाख करने पर विचार कर रही है।
इनको होगा सीधा फायदा
सरकार इस प्रस्ताव को अगर मंजूरी देती है तो करोड़ों लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। पहले जहां कई रोगों के इलाज के लिए पांच लाख रुपये कम पड़ते थे, अब 10 लाख की राशि मंजूर होने पर वे अपना इलाज आसानी से (Ayushman card ke fayde)करवा सकेंगे। उनको इलाज के लिए पैसों का बंदोबस्त करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें की सरकार ने इस योजना में अब 70 साल से अधिक आयु के लोगों को भी लाभ देना शुरू कर दिया है।
इतना बढ़ जाएगा सरकार पर वित्तीय बोझ
आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले 5 लाख के फ्री इलाज की राशि को 10 लाख कर दिया जाता है तो सरकार पर इसका अतिरिक्त वित्तीय बोझ बढ़ेगा। इस पर सरकार अभी मंथन कर रही है। ऐसा करने पर सरकार पर 12,706 करोड़ रुपये का अतिरक्त बोझ बाढ़ जाएगा, जिसे सरकार वहन करेगी।
फटाफट बनवा लें आयुष्मान कार्ड
अगर आपने अभी तक आयुष्मान कार्ड (Ayushman card kaise bnega)नहीं बनवाया है तो फटाफट बनवा लें। यह योजना कभी भी सरकार द्वारा शुरू की जा सकती है। कार्ड धारकों व पात्र लोगों को ही इस योजना का फायदा मिलेगा। यहां पर ये बात भी गौर करने की है कि इस योजना के तहत सभी रोगों को कवर नहीं किया गया है, केवल चुनिंदा रोग ही इस योजना के दायरे में आते हैं। उन रोगों की स्थिति में ही इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।
Ayushman Bharat Yojana में पात्र बनने के नियम
अगर आप सरकार की Ayushman Bharat Yojana का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। सरकार ने इसके लिए पात्रता नियम बनाये हैं, वे नियम व शर्तें अगर आप पूरे करते हैं तो ही योजना के लिए पात्र माना जाएगा और लाभ मिलेगा।
आयुष्मान योजना के लिए पात्रता के नियम
भारत के स्थाई निवासी को ही इस योजना का लाभ मिलेगा
आवेदन करने वाले के पास में बीपीएल कार्ड होना जरूरी है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नाम दर्ज हो।
सालाना आय 2 लाख रुपये से कम हो।
Ayushman Bharat Yojana Card के लिए ये चाहिए दस्तावेज
अगर आप आयुष्मान भारत योजना के तहत अपना कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी दस्तावेज चाहिए। यहां आप जान सकते हैं कि कौन कौन दे दस्तावेज कार्ड बनवाने के लिए जरूरी हैं। आवेदन करने वाले का आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड, निवास प्रमाण पत्र के अलावा आय प्रमाण पत्र का होना भी बहुत जरूरी है। इसके अलावा आवेदक का जाति प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासपोर्ट साइज फोटो की भी इसके लिए आवश्यकता होगी।
ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस
अगर आप ऊपर दिए गए नियमों के अनुसार इस योजना का लाभ (Ayushman card kaise banwayen) लेने के लिए पात्र हैं और आप योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनानी होगी। तभी आप इस योजना के तहत कार्ड बनवा सकते हैं।
यह है कार्ड बनवाने का प्रोसेस
योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। बाद में आवेदन वाले लिंक (Ayushman Bharat Yojana update) पर क्लिक करें। इसके बाद आधार में दर्ज मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद जो OTP आएगा उसको दर्ज करें। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपसे कुछ व्यक्तिगत डिटेल मांगी जाएगी, इसे दर्ज कर दें। अपने सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करना न भूलें। साथ ही अपने फोटो को स्कैन करके अपलोड करें। इसके बाद में फार्म को सबमिट कर दें।
जांच के बाद मिलेगा कार्ड
आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करने के कुछ दिन के बाद सब जानकारी चेक होने के बाद कार्ड मिल जाएगा। आपके द्वारा भरी गई जानकारी सही पाई जाती है तो आपको आयुष्मान कार्ड प्राप्त होगा। आपको ये कार्ड डाक (Ayushman card ka process)के जरिये आपका स्थाई पते पर भेजा जाता है। कार्ड मिलने के बाद में आप इलाज का लाभ ले सकते हैं। बता दें कि इस कार्ड से आप कई सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवा सकते हैं। इसके लिए सरकार की तरफ से बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल को इस योजना के साथ में लिंक किया हुआ है।