/hindi-news-club/media/media_files/foM6F4Q2BJmfXwd8NwZL.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : यूनियन बजट पेश किया जा चुका है। इसमें रह वर्ग को सरकार ने कुछ न कुछ तोहफा देने की कोशिश की है। सीनियर सिटीजन (Senior Citizen Railway Concession)के लिए भी कई तरह की सुविधाओं की इस बजट से आस थी। इस बजट में उनको क्या मिला और क्या नहीं, इस सवाल के जवाब के साथ ही जानेंगे कि रेल यात्रा के दौरान सीनियर सिटीजन को कितनी छूट (Railway Concession) मिली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में क्या कहा है।
संसद में उठा मुद्दा
यूनियन बजट में सीनियर सिटीजन को रेल किराये में छूट (Railway Concession For Senior Citizen) की बात अनेक लोगों को स्पष्ट नहीं है। बता दें कि फिलहाल संसद में मानसून सत्र चल रहा है। इसमें दूसरे दिन सीनियर सिटीजंस (Senior Citizens) को पूर्व में दी जा रही रेल किराये ( Rail Fare) में छूट का मामला सदन में छाया रहा। इस बारे में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने स्पष्टता के साथ कोई जवाब नहीं दिया है। हालांकि रेल मंत्री ने यह जरूर कहा (big update on discount in rail fare) कि रेलवे की ओर से पहले ही हर यात्री के किराये पर औसतन 46 फीसदी सब्सिडी (Subsidy) सरकार की ओर से दी जा रही है।
इस सवाल का यह दिया जवाब
संसद में प्रश्नकाल के दौरान सांसद दीपक देव अधिकारी ने रेल मंत्री से सवाल किया तो छूट की बात कुछ और तरीके से बताई गई। रेल मंत्री से पूछा कि क्या कोविड महामारी के दौरान सीनियर सिटीजंस को रेल किराये पर (Railway fare News)दी जाने वाली सब्सिडी को फिर से बहाल करने की क्या कोई योजना है? इस पर रेल मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय रेलवे ने रेल सफर करने वाले पैसेंजर्स के टिकटों पर 56,993 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है। उन्होंने कहा भारतीय रेल में सफर करने वाले हर व्यक्ति पर औसतन 46 फीसदी छूट पहले से ही दे रही है। ये सब्सिडी रेल में सफर करने वाले सभी यात्रियों पर लागू है।
छात्रों को मिलती है छूट तो सीनियर सिटीजन को क्यों नहीं?
रेल मंत्री ने संसद में जवाब देते हुए कहा कि रेल यात्रियों को दी जाने वाली 56,993 करोड़ रुपये की सब्सिडी के अलावा रेलवे, दिव्यांगजन में आने वाले 4 कैटगरी के लोगों, 11 कैटगरी वाले मरीजों और 8 कैटगरी के छात्रों को रेल सफर करने पर रेल किराये में छूट (concession on rail tickets for Senior Citizens) प्रदान करती है। अब सवाल यह कि जब छात्रों व अन्य कैटेगरी में छूट दी गई है तो सीनियर सिटीजन को क्यों नहीं? इस सवाल पर रेल मंत्री का स्पष्ट जवाब नहीं मिला।
पहले भी रेल मंत्री को करवाया जा चुका है अवगत
इस बारे में रेल मंत्री को पहले भी अवगत कराया जा चुका है। मांग रखी जा चुकी है कि रेल यात्रा में सीनियर सिटीजन की छूट (Senior Citizen rail kiraya)को बहाल किया जाए। सदन में पहले भी यह मुद्दा उठ चुका है। पहले यह सुविधा सीनियर सिटीजन को दी जाती थी। मार्च 2020 में सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान इस छूट को खत्म कर दिया गया था। सरकार सीनियर सिटीजंस को रेल किराये पर दी जाने वाली छूट को फिर से बहाल करने को लेकर स्पष्ट जवाब नहीं दे रही है।