Hindi News Club (ब्यूरो) : अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत खास है। सरकार की ओर से बड़ा अपडेट आया है। अगस्त माह से नए सिस्टम से सैलरी दिए जाने की तैयारी सरकार की ओर से की गई है। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से इस खबर में।
सैलरी और छुट्टी के लिए यह कर रही सरकार
बिहार सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों (Bihar Employees News)के वेतन को लेकर नई व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर ली है। 16 अगस्त से इस नई व्यवस्था को लागू किया जाएगा। इस बारे में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी सरकारी विभागों को निर्देश दिया है कि वे अपने कर्मचारियों का सारा डेटा HRMS पोर्टल पर अपलोड कर दें। यहां पर यह भी ध्यान देने योग्य है कि 16 अगस्त 2024 से कर्मचारियों को HRMS पोर्टल पर ही छुट्टी के लिए आवेदन करना होगा।
ऑनलाइन लगेगी अटेंडेंस
बिहार राज्य (Bihar government )में अगस्त माह से ऑनलाइन अटेंडेंस नियम लागू होने जा रहा है, इसके तहत छुट्टी लेने के लिए कर्मचारियों को अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसी आधार पर सैलरी दी जाएगी। इस बारे में प्रधान सचिव बी. राजेंद्र ने सभी जिलाधिकारियों, पुलिस मुख्यालय और विभागों के प्रमुखों को आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभाग अपने अधीन आने वाले कर्मचारियों का डेटा HRMS पोर्टल पर अपलोड कर दें।
कर्मचारियों के काम की भी होगी निगरानी
ऑफिस में आने से लेकर काम करने तक के कर्मचारी के सभी रिकॉर्ड अब ऑनलाइन ही देखे जाएंगे। कर्मियों का एब्सेंटी, छुट्टी या किसी भी प्रकार का मामला हो उसके लिए अब ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। आवेदन के बाद ही उस पर निर्णय लिया जाएगा तथा सैलरी कितनी आएगी, यह उसी आधार पर तय होगा।
1 सितंबर से छुट्टी के आधार पर सैलरी
बिहार राज्य के कर्मचारियों के रिकॉर्ड को ऑनलाइन किया जाएगा। अवकाश के लिए सक्षम अधिकारी ऑनलाइन ही आवेदन स्वीकृत करेंगे। 1 सितंबर से यह पूरी तरह से लागू हो जाएगा। HRMS पोर्टल पर स्वीकृत छुट्टी के आधार पर ही कर्मचारियों को सैलरी दी जाएगी। यह सिस्टम लागू होने से कर्मचारी फरलोबाजी नहीं कर सकेंगे।