/hindi-news-club/media/media_files/VXxz34QxCq9YLrOk6ibZ.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : अपना खुद का मकान होने का सपना हर किसी का होता है। महंगाई के इस दौर में सस्ता आशियाना मिल जाए तो सोने पर सुहागा होता है। Delhi Development Authority की ओर जल्द ही तीन नई स्कीमें लॉन्च की जाएंगी। इनमें हर तबके को अपनी पसंद अनुसार फ्लैट (DDA Flats) खरीदने का मौका मिलेगा। 40 हजार फ्लैट की इस स्कीम का आप भी फायदा उठा सकते हैं। इन फ्लैटों के रेट के बारे में जानने के लिए पढें यह पूरी खबर।
डीडीए ला रहा कई स्कीम
हाल ही में डीडीए की ओर से सस्ता घर हाउसिंग स्कीम, जनरल हाउसिंग स्कीम और द्वारका हाउसिंग स्कीम लाने का ऐलान (DDA will launch 40000 flats across 3 housing schemes) किया गया है। इनमें 11.5 लाख रुपये से लेकर करोड़ों की कीमत वाले फ्लैट शामिल हैं। आप अपने बजट अनुसार यहां फ्लैट लेने का प्लान कर सकते हैं।
लोगों को स्कीमें लॉन्च होने का इंतजार
अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए राहत भरी है। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) जल्द ही 3 स्कीम लॉन्च करने वाली है। इसमें हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए अफोर्डेबल, मिडिल इनकम और हाई इनकम ग्रुप में फ्लैट ऑफर (DDA ki nayi Scheme)किए जाएंगे। इससे पहले भी डीडीए ने लोगों के लिए बेहतर फ्लैट स्कीमें लॉन्च की हैं, जिसका फायदा लोगों को मिला है। इन नई आने वाली स्कीमों का अनेक लोग इंजतार कर रहे हैं।
सस्ता घर हाउसिंग स्कीम के तहत होंगे इतने फ्लैट
डीडीए ने सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024 (Sasta Ghar Housing Scheme) को मंजूरी दे दी है। अथॉरिटी के अनुसार लो इनकम ग्रुप को अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत एलआईजी (LIG) और ईडब्ल्यूएस (EWS) फ्लैट सस्ते रेट में मिल सकेंगे। ये रामगढ़ कॉलोनी, सिरसापुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला क्षेत्र में उपलब्ध कराए जाएंगे।
खास बात यह है कि मध्यम वर्गीय लोगों का दिल्ली में फ्लैट होने का सपना पूरा हो सकेगा। ये फ्लैट पहले आओ-पहले पाओ (First Come First Serve) के आधार पर दिए जाएंगे। लगभग 34 हजार फ्लैट अफोर्डेबल स्कीम (DDA Flate Scheme 2024) के तहत आवंटित किए जाएंगे। इनकी शुरुआती कीमत सिर्फ 11.5 लाख रुपये होगी, जो वहन करने में आसान है।
जनरल हाउसिंग स्कीम के फ्लैट
डीडीए की दूसरी स्कीम जनरल हाउसिंग स्कीम 2024 (General Housing Scheme) को लॉन्च करने का ऐलान भी किया है। इसमें जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में एचआईजी (HIG), एमआईजी (MIG), एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट शामिल हैं। ये मध्यम कीमत के कहे जा सकते हैं। इनकी शुरुआती कीमत 29 लाख रुपये बताई जा रही है। इस स्कीम के तहत कुल 5400 फ्लैटों की बिक्री की जाएगी।
द्वारका हाउसिंग स्कीम का ये लोग उठा सकते हैं फायदा
द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 (Dwarka Housing Scheme) का फायदा वे लोग उठा सकते हैं जो हाई रेंज के फ्लैट खरीदना चाहते हैं। इन फ्लैटों में एचआईजी, एमआईजी और इससे भी बड़े फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। ये फ्लैट सेक्टर 14, 16बी और 19बी में मिलेंगे। इन फ्लैटों को बेचने के लिए डीडीए ई नीलामी की प्रक्रिया को अपनाएगा। इस स्कीम के तहत 173 फ्लैट (DDA Flate news)बेचे जाएंगे। कीमत की बात करें तो इन फ्लैटों की कीमत (Delhi me flate ke rate)करीब सवा करोड़ रुपये होगी।