Hindi News Club (ब्यूरो) : आमतौर पर फ्लाइट का किराया महंगा समझा जाता है। अब ऐसा नहीं रहा। बस, रेल और तो और ओला-ऊबर से भी कम किराये में आप दो शहरों के बीच हवाई यात्रा कर सकते हैं। एक फिल्म की टिकट से भी यह सस्ता पड़ेगा। यानी पॉकेट मनी में ही इन दो शहरों की घुमाई करके आप घर लौट सकते हैं।
दो शहरों के बीच का किराया बेहद कम
दो शहरों के बीच का हवाई जहाज का किराया होटल के खाने से भी कम हो तो इसे आप क्या कहेंगे। इसे गोल्डन चांस कहा जा सकता है। जी हां, यह गोल्डन चांस दिया जा रहा है एलाएंस एयर की ओर से। इस कंपनी की फ्लाइट में आप भारत के दो बड़े शहरों की बीच की दूरी चंद रुपयों में ही तय कर सकते हैं। वहां घूमने का आनंद ले सकते हैं। बेहद कम रुपयों में आप यह हवाई यात्रा कर सकते हैं।
गुवाहाटी से शिलांग का किराया सिर्फ 150 रुपये
फ्लाइट से असम राज्य के गुवाहाटी शहर से अगर आपको मेघालय की राजधानी शिलांग के बीच फ्लाइट से यात्रा करनी है तो इसके लिए आपको ओला, उबर से भी कम खर्च आएगा। यह हैरान करने वाली बात लगती होगी लेकिन है सच। दरअसल एलायंस एयर की फ्लाइट दोनों शहरों यानी गुवाहाटी व शिलांग के बीच उड़ान भरती है, जिसमें 50 मिनट का समय लगता है और किराया सस्ता यानी महज 150 रुपये ही है। वैसे तो दोनों शहरों के बीच का किराया 400 रुपये है लेकिन प्रोमो कोड का उपयोग करने पर सीधे 250 रुपये की छूट मिलती है। इससे यह 150 रुपये में पड़ेगा। इसमें आपको सर्विस टैक्स जरूर देना होगा।
यह है फ्लाइट में सस्ता किराया होने का कारण
गुवाहाटी से शिलांग के बीच की सड़क मार्ग की दूरी हवाई मार्ग से ज्यादा पड़ती है। हवाई मार्ग छोटा होने के कारण किराया कम लगता है। वहीं कैब से यात्रा करें तो सड़क मार्ग के कारण यह महंगा पड़ता है। साथ ही समय भी ज्यादा लगेगा। इसलिए हवाई यात्रा करना सस्ता व समय की बचत करने वाला है। इस रूट पर उड़ानें कम खर्चीली हैं। एलायंस एयर जैसी कम लागत वाली एयरलाइनें किराये में किफायती रहती हैं।
हवाई यात्रा करना कई तरह से है फायदेमंद
यहां पर यह भी बता दें कि किराये में अप-डाउन हो सकता है यानी जरूरी नहीं कि हमेशा ही 150 रुपये में यात्रा कर पाएं। फिर भी साल भर में अधिकतर दिन सस्ता किराया ही देखा जा सकता है। प्रोमो कोड से यह सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है। इन दो स्टेशनों के बीच हवाई यात्रा करने का सबसे बड़े फायदे ये भी हैं कि एक तो किफायती और दूसरा यह कि इन शहरों के बीच ऊपर यात्रा करेंगे तो प्रकृति के कई मनमोहक दृश्य आपको देखने को मिलेंगे।
कई रूटों पर है किराया सस्ता
इस बारे में आपको यहां पर जानकारी देते हुए बता दें कि एलायंस एयर भारत की एक घरेलू एयरलाइन है, जो देश के कई शहरों के बीच फ्लाइटों का संचालन करती है। गुवाहाटी और शिलांग के अलावा अन्य कई रूट पर भी किराया सस्ता है। बेंगलुरु से सलेम के लिए 525 रुपये, गुवाहाटी से पासीघाट के लिए 999 रुपये और लीलाबाड़ी से गुवाहाटी के लिए किराया 954 रुपये है। यह हवाई यात्रियों के लिए फायदेमंद है।