Hindi News Club (ब्यूरो)। कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्र सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते (dearness allowance) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। वैसे सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते (DA update) को संशोधान करती है। जिसकी आधिकारिक घोषणा बाद में की जाती है। कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार DA में 4 फीसदी का इजाफा करेगी। यह घोषणा उन लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी जिनकी सैलरी 7वें वेतन आयोग (7th Pay commission ) की सिफारिशों पर आधारित है। लेकिन सैलरी के साथ पिछले महीने का डीए एरियर साथ देती है।
इस बार इतना बढ़ेगा DA -
महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन कैलकुलेशन का आधार इंडस्ट्रियल लेबर के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) होता है, जिसे लेबर मिनिस्ट्री के तहत लेबर ब्यूरो मंथली जारी किया जाता है। 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन का फॉर्मूला (7th pay commission latest news) स प्रकार है। 7th CPC DA% = [{पिछले 12 महीनों के AICPI-IW (Base Year 2001=100) का औसत - 261.42}/261.42x100]
अगर इस फॉर्मूले को मौजूदा आंकड़ों पर लागू किया जाए, तो अनुमानित महंगाई भत्ता 53.35 प्रतिशत होगा। अभी केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 50 फीसदी महंगाई भत्ता और महंगाई राहत मिल रही है। इसका मतलब है कि आने वाली बढ़ोतरी में महंगाई भत्ते (DA hike latest Update) में लगभग 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।
कर्मचारियों की सैलरी में आएगा उछाल -
एक सरकारी कर्मचारी की सैलरी जिसकी बेसिक सैलरी ₹55,200 मंथली है, पर इस बढ़ोतरी का बड़ा असर पड़ेगा।अभी कर्मचारी को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ते (basic salary hike) के हिसाब से ₹27,600 मिल रहे हैं। अगर महंगाई भत्ता 53 फीसदी हो जाता है, तो यह बढ़कर 29,256 रुपये हो जाएगा। इस प्रकार उसकी सैलरी में ₹1,656 की बढ़ोतरी होगी।
इस महीनें में होगा ऐलान
महंगाई भत्ते (dearness allowance hike) की यह समय-समय पर की जाने वाली समीक्षा बेहद महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि यह सरकारी कर्मचारियों की खरीदने की क्षमता को बनाए रखने में मदद करती है। बढ़ती कीमतों के दौर में यह बढ़ोतरी कर्मचारियों (7th pay commission news) के लिए एक आवश्यक राहत साबित होगी। केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए आने वाले दिनों में एक पॉजिटिव घोषणा की उम्मीद की जा सकती है, जिससे उनकी सैलरी में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी होगी।