Gold Price Update : क्या और गिरेंगे सोने के रेट, जानिये डिटेल

Gold Buying Tips : सोना खरीदने वाले इसके दाम गिरने का इंतजार करते हैं, ताकि उन्हें भविष्य में अच्छा रिटर्न मिल सके। बजट में कस्टम ड्यूटी की घोषणा के बाद सोने के रेट गिरे हैं। क्या अब सोना खरीद लें या रुककर खरीदें, जानिये सभी सवालों के जवाब इस खबर में।

author-image
Hindi News Club
New Update
Gold Price Update : क्या और गिरेंगे सोने के रेट, जानिये डिटेल

Hindi News Club (ब्यूरो) : सोने में निवेश (Gold Price Today)करने वाला हर निवेशक इस समय यही सोच रहा है कि क्या अभी सोने के रेट और गिरेंगे, वे इस संशय में भी हैं कि क्या अब सोना खरीद लेना चाहिए या और वेट किया जाए? यह संशय इसलिए बना हुआ है क्योंकि हो सकता है आने वाले समय में और भी रेट गिर जाएं। ऐसा होता है तो निवेशकों को वेट करके सोना खरीदना ज्यादा फायदा दे सकता है। सर्राफा बाजार के जानकारों का इस बारे में क्या कहना है, जानिये इस खबर में।

यह कह रहे एक्सपर्ट्स


इस समय पर सर्राफा बाजार में सोने का भाव 69,721 रुपये प्रति तोला है। सवाल है कि क्या इन स्तरों से गोल्ड कितना ऊपर और नीचे जा सकता है? कौन-से फैक्टर हैं जो गोल्ड के प्राइस को प्रभावित करेंगे। सोने के भाव को लेकर कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि मौजूदा रेट से खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकती है। 

 

और दाम गिरने की संभावनाएं कम


फिलहाल सोने के दाम प्रति दस ग्राम पर 70 हजार से नीचे चल रहे हैं। इससे डाउन रेट जाने की संभावनाएं कम ही नजर आ रही हैं। इसके पीछे दो कारण भी हैं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार निकट भविष्य में गोल्ड के लिए 69000 रुपये का स्तर अहम सपोर्ट है। वहीं, 71500 रुपये पर रेजिस्टेंस है। इस समय पर सोना खरीदना फायदेमंद हो सकता है। फिलहाल, मौजूदा स्तरों से गोल्ड की कीमत (Sona chandi ke Bhaw) नीचे की संभावना कम है. क्योंकि, फेडरल रिजर्व की कमेंट्री में ब्याज दरों में आगामी कटौती गोल्ड के लिए पॉजिटिव फैक्टर रहेगी. वहीं, मीडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने से गोल्ड के दामों में इजाफा हो सकता है।

 

सोने के दामों में इस कारण आ सकती है तेजी


दूसरी ओर एक्टपर्ट्स यह भी कह रहे हैं कि इन जियो-पॉलिटिकल टेंशन और ब्याज दरों में कटौती की संभावना के कारण सोने में तेजी आने की उम्मीद है। आम बजट 2024 में गोल्ड से कस्टम ड्यूटी घटाने के कारण सोने के भाव में तेजी से गिरावट आई है। इससे सर्राफा बाजार (Sona chandi rate) में बिकवाली बढ़ी है। हालांकि 1 अगस्त को फिर से रेट उछाल पर आ गए थे। 

 

सर्राफा कारोबारियों को उम्मीद


सोने से कस्टम ड्यूटी घटाए जाने के कारण सर्राफा बाजार में सोने-चांदी खरीदने (Sona chandi ki keemat)वालों की संख्या बढ़ी है। इसमें प्रतिदिन की डिमांड 20% तक बढ़ गई है। सर्राफा कारोबारियों को इस बार त्योहारी सीजन में सोने व चांदी की डिमांड बढ़ने के साथ-साथ इसकी बिक्री में भी जबरदस्त वृद्धि होने की उम्मीद है।

Gold Today Rate Gold Latest Price gold rate today delhi Gold Silver Price Today Gold Silver Rates Gold Silver latest Rates Gold Price Today Gold Price Update Gold in India Gold Silver Update Price Gold Price Decrease Gold Price Decrease in India New gold price identification of real and fake gold Gold Loan Gold tips Gold Buying Tips