Govt. Employees News : सरकार ने कर दी भत्ता बढ़ाने की घोषणा

TLA Hike : सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने एक और बड़ा तोहफा दिया है। इस बार सरकार ने कर्मचारियों के TLA यानी कठिन स्थान भत्ते में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। इस भत्ते की बढ़ोतरी के बाद जानिये कितनी आएगी कर्मचारियों के खाते में सैलरी।

author-image
Hindi News Club
New Update
Govt. Employees News : सरकार ने कर दी भत्ता बढ़ाने की घोषणा

Hindi News Club (ब्यूरो) : हाल ही में सरकार ने अपने कर्मचारियों के TLA (Tough location allowance for employees)में बढ़ोतरी की घोषणा करके बड़ी सौगात दी है। यह बढ़ोतरी 25 प्रतिशत तक की जाएगी। अब कर्मचारियों को इस राशि के खाते में आने का बेसब्री से इंतजार है। इस खबर में जानये यह भत्ता कब से लागू हो रहा है और कब तक खाते में पूरी राशि आएगी।


सरकार ने यह की है घोषणा


अरुणाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के नियमित कर्मचारियों के लिए कठिन स्थान भत्ते (Tough location allowance)में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने लेवल-9 और लेवल 8 और उससे नीचे के कर्मचारियों के कठिन स्थान भत्ते (टीएलए) में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी की है।

1 जनवरी से होगा प्रभावी


जानकारी के अनुसार टीएलए में बढ़ोतरी 1 जनवरी से प्रभावी होगा (TLA) और इससे वेतन मैट्रिक्स लेवल 9 और उससे ऊपर और लेवल 8 और उससे नीचे के राज्य सरकार के कर्मचारियों को सीधा फायदा मिलेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों का कहना है कि लेवल 9 और उससे ऊपर के कर्मचारियों के लिए  मौजूदा टीएलए को 5,300 रुपये से बढ़ाकर 6,625 रुपये कर दिया गया है और लेवल 8 और उससे नीचे के कर्मचारियों के लिए इसे 4,100 रुपये से बढ़ाकर 5,125 रुपये कर दिया गया है।

यह कहना है सीएम का


इस भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Arunachal Pradesh) पेमा खांडू का कहना है कि टीम अरुणाचल के सदस्य राज्य के विकास और लोगों के जीवन को आसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी बनती है। इससे कर्मचारी निष्ठापूर्वक उत्साह के साथ अपनी सेवाएं दे सकेंगे।

7th Pay Commission latest Update govt job 8th Pay Commission 8th Pay Commission news 7th Pay Commission Update news Govt. Employees News Govt. Employees TLA Hike news