Hindi News Club (ब्यूरो) : टोल टैक्स वाहन चालक की जेब पर सीधा असर डालता है। भारी वाहन चालकों को हर टोल पर टैक्स देना ही पड़ता है। यह टोल प्लाजा व एक्सप्रेस वे तथा एरिया के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है। दिल्ली से देहरादून जाने वालों की संख्या भी लाखों में है। यह एक्सप्रेस वे सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है। इस मार्ग से गुजरने पर कई टोलों (Delhi to Dehradun Toll Tax) का सामना वाहन चालकों को करना पड़ता है।
इनको करनी पड़ती है जेब हल्की
हेवी व्हीकल्स जैसे ट्रक, ट्रैक्टर, जीप, ट्रॉली, कार टोल देकर ही उसे क्रॉस कर सकते हैं। बाइक को इसके लिए छूट दी गई है। दिल्ली से देहरादून एक्सप्रेस वे पर कई टोल पड़ते हैं। इस लंबे सफर में वाहन चालकों को जेब भी हल्की करनी पड़ती है। यहां पर आपको बताने जा रहे हैं किस वाहन से सफर करने पर कौन से टोल पर कितना चार्ज आपको देना पड़ेगा।
इतनी बार देना होगा टोल
दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी 307 किलोमीटर है। इस दूरी में औसतन हर 75 किलोमीटर पर एक टोल है यानी चार टोल प्लाजा आपको क्रोस करने होंगे। अगर आप गाड़ी से सफर कर रहे हैं तो कई टोल प्लाजा से आपको गुजरना ही होगा। दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि इस रास्ते के दौरान आपको कम से कम 4 बार टोल टैक्स देना पड़ेगा। गाड़ी वालों को सीधा गुजरना है तो अधिक बार टोल क्रोस करने होंगे।
ये टोल पड़ते हैं रास्ते में
दिल्ली से देहरादून रूट (Delhi-Dehradun Root)पर पहला टोल प्लाजा सैय्यद माजरा टोल है, यहां आपको 35 रुपये देने होंगे। दूसरा टोल प्लाजा कोलकी, रोहाना खुर्द है, जहां कार, वैन और जीप से सफर करने वालों से 135 रुपये टोल के रूप में लिए जाते हैं और बस-ट्रक चालकों से 400 रुपये वसूल किए जाते हैं। इसके अलावा 300 रुपये लोकल व्यक्तियों के छोटे वाहनों के लिए है। तीसरा टोल प्लाजा NH334 है, जहां से आप 110 रुपये देकर निकल सकते हैं। इसके अलावा काशी प्लाजा डीएमई, सराय काले खां में 110 रुपये का टोल टैक्स देना पड़ता है।
टू व्हीलर वालों को क्या करना होगा?
अगर आप दिल्ली से देहरादून (Delhi-Dehradun Expressway)तक बाइक या अन्य किसी भी टू व्हीलर से जा रहे हैं तो रास्ते में आने वाले टोल प्लाजा पर रुककर टोल टैक्स नहीं देना होगा। केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई टॉल पॉलिसी के अनुसार बाइक और अन्य टू -व्हीलर वाहनों को टोल टैक्स से छूट प्रदान की गई है।