New traffic rules : क्या बाइक की चाबी निकाल सकती है पुलिस? जानिए नियम

traffic rules : ट्रैफिक के नियमों का पालन करना हर एक नागरिक का कर्तव्य होता है। ये नियम लोगो की सुरक्षा के लिए ही बनाए गए है। लेकिन ट्रैफिक के नियमों के साथ ही आपको अपने अधिकारों के बारे में भी जानकारी होनी बेहद आवश्यक है।

author-image
Hindi News Club
New Update
New traffic rules : क्या बाइक की चाबी निकाल सकती है पुलिस, जानिये क्या है ट्रैफिक नियम

Hindi News Club (ब्यूरो) : ट्रेफिक के नियमों को सुचारू रूप से पालन कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चेकिंग की जाती है। किसी भी ट्रैफिक नियम की अवेहलना होने पर पुलिस के द्वारा वाहन चालक का चालान काट दिया जाता है। और कई बार हिदायत भी दी जाती है। यातायात के नियमों (new traffic rules) को बनाए रखने के लिए ऐसा करना जरूरी भी है, लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि इस दौरान कुछ ट्रैफिक पुलिस (traffic police)  का व्यवहार वाहन चालकों के साथ सही नहीं रहता और बहुत बार वें आपकी गाड़ी की चाबी निकाल कर गाड़ी को किनारे लगाने के लिए बोलते हैं। लेकिन क्या ऐसा करना सही है या नही? इसके बारे में बहुत से लोगों को जानकारी ही नही होती है। 

वाहन की चाबी निकालना गलत या सही?

आपको इस बात के बारे में जानकारी होनी बेहद जरूरी है कि ट्रैफिक पुलिस अगर चेकिंग (traffic police checking) के समय आपकी  गाड़ी से चाबी निकलती है तो यह गलत है और यह अधिकार उसे नहीं दिया गया है। भारतीय मोटर वाहन अधिनियम 1932 के अनुसार, केवल एक सहायक उप निरीक्षक के रैंक का यातायात पुलिस कर्मी ही आपको यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए चालान जारी कर सकता है।

इतना ही नही इसके अलावा, एएसआई, उप निरीक्षक और निरीक्षकों के पास आपको मौके पर ही जुर्माना (traffic challan) करने का अधिकार है और ट्रैफिक कांस्टेबल सिर्फ उनकी सहायता के लिए वहां पर मौजूद रहते हैं। तो आपको ये पता होना चाहिए कि कोई भी ट्रैफिक कांस्टेबल न तो आपके वाहन से चाबी निकाल सकता है और न ही चालान काट सकता है। 

इन नियमों के उल्लंघन पर कट सकता है चालान


अब ये तो जाहिर सी बात है कि अगर आप यातायात के नियमों का उल्लंघन (violation of traffic rules) करते है तो आपका चालान कटना तो तय है। भले ही पुलिसकर्मी आपकी गाड़ी की चाबी नही निकाल सकता है लेकिन वो चालान जरूर काट सकते है। अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस, PUC और इंश्योरेंस पेपर नहीं है तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। साथ ही इस बात का भी ध्यान देना चाहिए कि ड्राइविंग करते समय हेलमेट पहनना चाहिए और यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते है तो कोई भी आपका चालान नही काट सकता है। 

traffic challan Traffic Challan Settlement How to avoid wrong traffic challan traffic rules New traffic rules