PM Kisan Yojana : किसानों को इस दिन मिलेगा 18वीं किस्त का पैसा

किसानों की मदद के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही है। इनमें से पीएम किसान योजना भी एक है। जिसके तहत अब तक किसानों को 17 किस्तों का भुगतान किया जा चुका है और अब किसान 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चलिए जानते हैं कब आएगी किस्त

author-image
Hindi News Club
New Update
PM Kisan Yojana : किसानों को इस दिन मिलेगा 18वीं किस्त का पैसा

Hindi News Club (ब्यूरो)। PM Kisan Yojana Latest Update-  देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही है। इनमें से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) भी एक है। भारत सरकार अपनी इस महत्वाकांक्षी स्कीम के अंतर्गत देशभर के करोड़ों किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।

सरकार साल में तीन बार  दो-दो हजार रुपये की किस्त का भुगतान करती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना को साल 2018 में शुरू किया गया था जब से अब तक 17 किस्तों का भुगतान किया जा चुका है। आखिरी किस्त 18 जून को जारी की गई थी। किस्त जारी हुए करीब 2 महीनों से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। ऐसे में अब देश के किसान 18वीं किस्त (kab milega 18 vi kist) का इंतजार कर रहे हैं। 

 

इस दिन मिलेगी 18वीं किस्त - 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त को आने वाले अक्तूबर महीने में जारी कर सकती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की प्रत्येक किस्त को 4 महीनों के अंतराल पर जारी किया जाता है। 

 

सरकार ने जून महीने में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan news) की 17वीं किस्त जारी की थी। इस कारण संभावना व्यक्त की जा रही है कि अक्तूबर महीने में 18वीं किस्त (pm kisan yojana 18th installment date) आ सकती है। हालांकि, सरकार ने अभी तक किस्त के पैसों को जारी करने को लेकर किसी प्रकार का कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।


योजना का लाभ लेने के लिए करवा लें ई-केवाईसी -


देश के करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं और जिन किसानों ने योजना में अभी तक अपनी ई-केवाईसी और भू-सत्यापन नहीं कराया है उन्हें अगली आने वाली यानी 18वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। अगर आप इस योजना का आगे भी लाभ लेना चाहते हैं तो जल्द से जल्द ई-केवाईसी जरूर करवा लें। 

इन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ - 

देशभर में कई किसान पीएम किसान सम्मान निधि का गलत ढंग से लाभ ले रहे थे। ऐसे में सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है सरकार ने योजना में ई-केवाईसी (pm kisan samman nidhi yojana ekyc) और भूलेखों का सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। जिसके चलते गलत तरीके से पैसा लेने वाले अपात्र किसानों का लिस्ट से नाम हटा दिया गया है। जोकि आने वाली 18वीं किस्त का लाभ नहीं उठा पाएंगे। 

 

किसान यहां करें संपर्क?

 

अगर सब कुछ सही होने के बाद भी पीएम किसान योजना की राशि आपके खाते में नहीं पहुंची है तो सबसे पहले आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। यहां भी आपके हर समस्या का समाधान किया जाएगा।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana PM Kisan Yojana PM Kisan Yojana latest update kab milega 18 vi kist