Saste Flate : सरकारी एजैंसी दे रही सस्ते फ्लैट, किस्त भी कम

NBCC ke Cheap Flates : इस त्योहारी सीजन में आप सस्ते फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल सरकारी कंपनी NBCC इस त्योहारी सीजन में सस्ते फ्लैट उपलब्ध कराने जा रही है। खरीददारों को किस्त भी कम भरनी होगी।

author-image
Hindi News Club
New Update
Saste Flate : सरकारी एजैंसी दे रही सस्ते फ्लैट, किस्त भी कम

Hindi News Club (ब्यूरो) : बड़े शहर में खुद का घर होने का हर किसी का सपना होता है। महंगे घर होने के कारण अधिकतर लोगों का यह सपना अधूरा रह जाता है, लेकिन अब आम लोगों का यह सपना पूरा करने के लिए NBCC कंपनी ने प्लान बनाया है। यह कंपनी Real Estate क्षेत्र की सरकारी कंपनी है, जो लोगों को इस शहर में सस्ते व आसान किस्तों में फ्लैट (NBCC ke Flate)देगी। दीवाली तक लोगों का यह सपना पूरा हो सकेगा। आइये जानते हैं कौन से शहर में दिए जाएंगे ये फ्लैट।

 

नोएडा में बड़ा हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च करने की तैयारी


प्राइवेट बिल्डर्स को लेकर आपको लगता है कि इनकी कई तरह की शिकायतें रहती हैं, तो ऐसे में आप सरकारी एजेंसी के द्वारा बेचे जाने वाले सस्ते फ्लैट ले सकते हैं। नोएडा की लोकेशन (Property Rates in Noida) में ये फ्लैट दिए जाएंगे, किस्त भी कम हैं। बता दें कि दिवाली से ठीक पहले यह कंपनी नोएडा में कई हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है। इन प्रोजक्टों के तहत कंपनी 2BHK, 3BHK और 4BHK फ्लैट्स बेचेगी। जानिये इनकी कीमत व बुकिंग के समय के बारे में।

 

नोएडा एक्सटेंशन और ग्रेटर नोएडा के कई सेक्टरों में मिलेंगे फ्लैट


रीयल एस्टेट क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी (NBCC) नोएडा, नोएडा एक्सटेंशन और ग्रेटर नोएडा के कई सेक्टरों में जल्द ही हाउसिंग प्रोजेक्ट्स लॉन्च (NBCC ka flate Project) करने जा रही है। जानकारी के अनुसार दिवाली से ठीक पहले एनबीसीसी (NBCC Ke Flates ka rate) इन शहरों में आम्रपाली प्रोजेक्ट के खाली पड़े जमीनों पर करीब 8000 फ्लैटों की हाउसिंग प्रोजेक्ट्स वाली स्कीम लॉन्च करेगी। ये फ्लैट प्राइवेट बिल्डर्स के फ्लैटों की तुलना में सस्ती और लग्जरियस होंगे।

 

इतने साल से इस उम्मीद में हैं खरीददार


आपको बता दें कि साल 2010 से ही Greater Noida Extention में आम्रपाली के पांच प्रोजेक्ट के हजारों होम बायर्स फ्लैट के आस में बैठे थे। साल 2025 की शुरुआत में आम्रपाली के सभी पुराने चले आ रहे प्रोजेक्ट्स पूरे हो जाएंगे। यहां पर यह खास बात यह भी है कि इन फ्लैट्स के बनने के बाद भी आम्रपाली के कई एकड़ खाली जमीन बच जाएगी। इस खाली पड़ी जमीन पर अब एनबीसीसी दिवाली से ठीक पहले एक हाउसिंग प्रोजेक्ट (NBCC Housing Project) लॉन्च करने जा रही है।


फरवरी में यह किया था ऐलान


यहां पर गौरतलब है कि इस साल फरवरी में आम्रपाली प्रोजेक्ट (Aamarpali Project) के कोर्ट रिसीवर आर वेंकटरामनी के उपस्थिति में एनबीसीसी ने आम्रपाली के खाली पड़े जमीन पर 10,000 फ्लैट बनाने का ऐलान किया था। लेकिन अब एनबीसीसी 10 हजार की जगह 8000 के आस-पास फ्लैट ही बनाएगी। किन्हीं कारणों से दो हजार फ्लैट (NBCC ke Flate rates)कम कर दिए गए हैं। पहले इन फ्लैटों के लिए जून में  प्रोजेक्ट (NBCC Ke saste rate wale flate)को लॉन्च किया जाना था। अब यह दिवाली पर लॉन्च होगा। यानी बुकिंग दिवाली से शुरू हो जाएगी। इन प्रोजेक्टों को पूरा होने में 2 से 3 साल के अंदर पूरा होगा।

 

300 एकड़ से अधिक जमीन पर बनेंगे फ्लैट


इन प्रोजेक्टों के तहत बनाए जाने वाले फ्लैट 305.59 एकड़ में बनाए जाएंगे। ये प्लैट्स 4BHK, 3BHK और 2BHK के होंगे। 75.24 एकड़ खाली भूखंड क्षेत्र अब डेवलप करने के लिए निर्धारित किया गया है। हर फ्लोर के फ्लैट्स की संख्या अलग-अलग बनाए जाने की योजना है। इस प्रोजेक्ट में किस्तें भी आसान रखी जाएंगी। बैंक लोन किस्तें खरीदारों के अनुसार दी जाएगी। इन फ्लैट्स की कीमत लगभग 50 लाख से शुरू होकर सवा करोड़ तक हो सकती है। हालांकि फ्लैटों की कीमत के  बारे में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।


दीवाली पर बुक करा सकेंगे फ्लैट


दीवाली तक त्योहारों का खूब जोर रहता है। त्योहारी सीजन में लोग घर व गाड़ी खरीदना शुभ मानते हैं। इसलिए कंपनी ने दीवाली पर इस स्कीम (Noida flate scheme) को लॉन्च करने की तैयारी की है। ऐसे में अगर आपको प्राइवेट बिल्डर्स पर भरोसा नहीं है तो आप नोएडा एक्सटेंशन या ग्रेटर नोएडा में सरकारी एजैंसी से फ्लैट लेने के लिए अगले दो महीने का इंतजार करें। उस समय आप एनबीसीसी के लॉन्च होने वाले हाउसिंग प्रोजक्ट में अपना मकान बुक करा सकते हैं। 

 

इन जगहों पर होंगे ये नए फ्लैट


एनबीसीसी की ओर से बनाए जाने वाले 8000 नए फ्लैट्स अलग-अलग जगहों पर होंगे। ये आम्रपाली के सेंचुरियन पार्क,  जीएच-05, सेक्टर टेक जोन-IV, (ग्रेटर नोएडा), गोल्फ होम्स (जीएच-02, सेक्टर-4, ग्रेटर नोएडा), लीजर पार्क (जीएच) शामिल है। वहीं टेक जोन- IV, ग्रेटर नोएडा, लीजर वैली (जीएच-02, टेक जोन-IV, ग्रेटर नोएडा) और ड्रीम वैली (जीएच-09, टेक जोन-IV, ग्रेटर नोएडा) (Noida Me flate ke rate) में बनेंगे।

Delhi me flate ke rate Real Estate NBCC ke Flate Property Rates in Noida Noida flate scheme NBCC ka flate Project NBCC Ki Flate Scheme Noida Me flate ke rate