Hindi News Club (ब्यूरो) : ऑनलाइन के इस जमाने में सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है। तकनीक बढ़ने के साथ-साथ जोखिम भी बढ़े हैं। साइबर फ्रॉड के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। अनजान लिंक (alert do not click on suspecious links)के जरिये खाता खाली होने की शिकायतें आम हो गई हैं। ऐसे में आपको ऐसे स्कैम (Scam Alert)से बचने के लिए सतर्क होना होगा। आमतौर पर साइबर फ्रॉड के मामलों में जॉब मिलने या लॉटरी लगने जैसे प्रलोभन भी लोगों को साइबर ठगों द्वारा दिए जाते हैं। इनका रिप्लाई न करना व ओटीपी तथा पर्सनल जानकारी साझा न करना ही आपके लिए बेहतर है।
ऐसे देते हैं वारदात को अंजाम
काम व रोजगार की तलाश (Part time job scam) कर रहे युवा भी मजबूरन साइबर ठगों के झांसे में आ जाते हैं। साइबर ठग इसी मौके का फायदा उठाकर लोगों की डिटेल हासिल करते हैं और फिर रिक्रूटमेंट एजेंसी या फिर किसी कंपनी का एचआर मैनेजर बनकर जॉब ऑफर (Part Time Job Cyber Fraud ) के लिए उन्हें फोन करते हैं। इसके बाद शख्स की एक भूल या गलती से उसका पूरा बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं। बेहतर यही है कि उनके झांसे में न आएं।
दिल्ली पुलिस ने किया आगाह
हाल ही में दिल्ली पुलिस ने भी लोगों को साइबर ठगों से बचने के लिए आगाह किया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर दिल्ली पुलिस ने अलर्ट किया था कि किसी भी अनजान पार्ट टाइम नौकरी वाले लिंक पर क्लिक न करें। ये लिंक अकाउंट और पर्सनल डिटेल जानने के लिए साइबर ठग द्वारा भेजा गया लिंक हो सकता है।
इस तरह के लोगों को बनाते हैं निशाना
साइबर ठग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और ऐसे मौकों की तलाश में रहते हैं। अगर कोई व्यक्ति पार्ट टाइम जॉब वाले पोस्ट को लाइक करता है, या फिर नौकरी की जरूरत संबंधी पोस्ट करता है तो साइबर ठग उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर पहुंच कर इंस्टाग्राम, लिंकडिन, वॉट्सऐप या किसी और प्लेटफॉर्म (Cyber fraud kaise bche)के जरिए संपर्क करते हैं। जॉब आदि का प्रलोभन देकर ठगी का शिकार बनाते हैं।
ऐसे उलझा लेते हैं बातों में
साइबर ठगों का ठगी करने का तरीका अलग-अलग हो सकता है। हर बार वे नए तरीके आजमाते हैं। रोज ठगी के नए-नए तरीके इजाद किए जा रहे हैं। ऐसे में आपको किसी की किसी भी बात के झांसे में नहीं आना चाहिए। शुरू में ये साइबर ठग आपसे अच्छे से बात करते हैं और फिर आपसे आपके स्मार्टफोन में अपना ऐप इंस्टॉल करने की बात कहते हैं।
जैसे ही आप ऐप अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं तभी आपकी निजी और फाइनेंशियल जानकारी उनके पास आ जाती है। उसके बाद वह आपका अकाउंट खाली कर देते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप ऐसे ठगों से बचकर रहें और ऐसे किसी लिंक पर क्लिक न करें। इसके बावजूद साइबर फ्रॉड के शिकार होते हैं तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।