TATA का धाकड़ ऑफर, छूट में खरीदें घर, फ्री में कराएं रजिस्ट्री

TATA Housing Offer : टाटा हाउसिंग की ओर से घर की खरीद पर लाखों रुपये की छूट दी जा रही है। साथ ही फ्री में रजिस्ट्री कराने का ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप घर लेने की सोच रहे हैं तो इस मौके को हाथ से न जाने दें। आइये जानें पूरी डिटेल।

author-image
Hindi News Club
New Update
TATA का धाकड़ ऑफर, छूट में खरीदें घर, फ्री में कराएं रजिस्ट्री

Hindi News Club (ब्यूरो) : हाल ही में टाटा हाउसिंग ने घर खरीदने वालों के लिए देश के कई शहरों में जबरदस्त ऑफर निकाला है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह ऑफर (Independence Day Offer)कंपनी की ओर से दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत घर (Tata ke Flate)खरीदने वालों को 19 लाख रुपये की कीमत में छूट और रजिस्ट्री शुल्क को लेकर भी बड़ी राहत दी है। 15 अगस्त को घर की बुकिंग कराने वालों को इसका फायदा मिलेगा।

 

अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग स्कीम


रियल एस्टेट कंपनी टाटा हाउसिंग डेवलपमेंट (Tata Housing Development)ने अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग स्कीम व ऑफर(Tata real estate schemes)लॉन्च किए हैं। इनमें छूट व नियम-शर्तें भी अलग हैं। भारी होम डिमांड के बीच बिक्री बढ़ाने के मकसद से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभर में अपनी कुछ परियोजनाओं में कम स्टाम्प शुल्क और मुफ्त उपहार सहित कई अन्य पेशकश टाटा हाउसिंग की ओर से की गई है।


दिए जा रहे हैं कई वित्तीय लाभ


कंपनी की ओर से घर खरीदने वालों को कई वित्तीय लाभ प्रदान किए जा रहे हैं। इन ऑफर्स के तहत मकान खरीदने पर ग्राहकों को आर्थिक लाभ मिल सकेगा। कंपनी के अनुसार भारत के दक्षिण और पश्चिम क्षेत्रों में अपनी प्रतिष्ठित लग्‍जरी परियोजनाओं (Tata ki housing Scheme)के लिए विशेष स्वतंत्रता दिवस पर ऑफर्स दिए गए हैं। टाटा हाउसिंग इस उच्च मांग को देखते हुए घर खरीदने पर स्टाम्प शुल्क में कमी जैसे कई वित्तीय लाभ प्रदान कर रही है। कंपनी का लक्ष्य है कि इस त्योहारी सत्र के दौरान खरीदारों के लिए घर खरीदना फायदेमंद साबित हो और घरों की ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो ताकि कंपनी को भी अधिक से अधिक फायदा मिल सके।


महाराष्ट्र के ठाणे में यह चल रही स्कीम


महाराष्ट्र के मुंबई के ठाणे में टाटा हाउसिंग की ‘सेरीन’ परियोजना (TATA Housing Project)जारी है। इसके तहत घर खरीदारों को सबसे ज्‍यादा छूट दी जा रही है। यहां कंपनी स्टाम्प शुल्क पर 19 लाख रुपये तक की पर्याप्त बचत किए जाने का ऑफर दे रही है। इस ऑफर के तहत अगर आप इस प्रोजेक्‍ट में घर खरीदते हैं तो आपको स्‍टांप पर 19 लाख रुपये तक की छूट मिल जाएगी।


मुंबई के कल्याण इलाके में स्कीम


इसके अलावा Tata Housing कंपनी की ओर से मुंबई के कल्याण इलाके में कंपनी का ‘अमंत्रा’ प्राजेक्‍ट चल रहा है। यहां घर खरीदारों को शुरुआती 25 घर खरीदने के लिए स्टाम्प शुल्क पर चार लाख रुपये तक की बचत का ऑफर (TATA Housing Scheme) दिया जा रहा है। इसके अलावा पुणे में टाटा वैल्यू होम्स की ‘सेंस 66’ स्कीम आसान भुगतान पेश कर रही है। इसमें ग्राहकों को आसान किस्तों में पैसों का भुगतान करने का विकल्‍प दिया जा रहा है।

 

तमिलनाडु में त्रित्वम परियोजना पेश की


तमिलनाडु के कोच्चि में टाटा रियल्टी की ‘त्रित्वम’ परियोजना लोगों के लिए पेश की गई है। इस प्रोजेक्‍ट में घर खरीदने वालों को शून्य स्टाम्प शुल्क का लाभ उठाने की पेशकश की जा रही है। यानी इस लाभ से आपके मकान की रजिस्‍ट्री फ्री (Tata housing Offers)में हो जाएगी। इसी तरह बेंगलुरू में ‘न्यू हेवन’ परियोजना के तहत मकान खरीदने वालों को 3 लाख रुपये का फर्निशिंग वाउचर दिया जा रहा है। 

Delhi me flate ke rate TATA Housing Project TATA Housing Offer TATA Housing Scheme TATA Housing Offers