यह Sarkari Scheme बना देगी करोड़पति, साथ में 1 लाख पेंशन भी

Govt. Scheme : सरकार की ओर से चलाई जा रही कई स्कीमें लोगों के लिए सौगात बन रही हैं। इन्हीं स्कीमों में एक खास स्कीम ऐसी है जो आपको कुछ ही समय में करोड़पति बना देगी। इसके अलावा एक लाख रुपये महीने की पेंशन भी मिलेगी। आइये जानते हैं इसके बारे में।

author-image
Hindi News Club
New Update
यह Sarkari Scheme बना देगी करोड़पति, साथ में 1 लाख पेंशन भी

Hindi News Club (ब्यूरो) : अगर आप चाहते हैं कि आपकी लाइफ लग्जरी हो और सारी जिंदगी पैसे (NPS Scheme) के साथ मौज से कटे, तो यह खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। आपको यहां पर ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको एक लाख रुपये हर महीना पेंशन तो मिलेगी ही, साथ ही एक करोड़ रुपये अलग से भी मिलेंगे।

 

यहां करना होगा निवेश


NPS यानी नेशनल पेंशन सिस्टम (National pention System) सरकार की ओर से शुरू की गई ऐसी योजना है जो आपको करोड़पति बना सकती है। इसके तहत अगर आप 30 साल की उम्र से हर माह 10,000 रुपये निवेश शुरू कर दें तो रिटायरमेंट के समय यानी 60 की उम्र में 1 करोड़ रुपये के साथ हर महीने 1 लाख रुपये की पेंशन भी मिलेगी। टोटल कैलकुलेशन (NPS Calculation)देखें तो 60 साल की उम्र तक आपका कुल निवेश 36 लाख रुपये हो जाएगा। इसमें ब्याज की राशि मिलाते ही आपका पैसा करोड़ों में होगा।


मौज से कटेगी जिंदगी


आय के साथ-साथ खर्च का बजट बनाते हुए हर कोई बचत (Investment plan) करना चाहता है। ऐसा हर कोई जीवन में अचानक आने वाली वित्तीय समस्याओं का सामना करने के लिए बचत करता है, ताकि इमरजैंसी में या जब हमारे पास नौकरी न हो, तब भी हमें कभी पैसों की दिक्कत न आए। देश में ऐसी कई पेंशन योजनाएं चल रही हैं, जिनमें निवेश कर आप रिटायरमेंट (NPS me kaise nivesh kre) के बाद भी बिना किसी समस्या के पैसों के साथ मौज से जीवन बिता सकते हैं।

 


कब और कैसे शुरू करें पैसा जमा करना


इस स्कीम में आपको मोटा फंड (Retirement plan)चाहिए तो 30 साल की उम्र से ही हर माह 10,000 रुपये NPS में निवेश करना शुरू कर दें। 60 साल की उम्र तक आपका कुल निवेश 36 लाख रुपये हो जाएगा। 10000 हजार रुपये आप अपने गैर जरूरी खर्चे घटाकर आसानी से जमा कर सकते हैं। यानी आपके लिए करोड़पति बनना आसान (NPS me nivesh ka treeka)हो जाएगा। अगर आपको इस निवेश पर 10 प्रतिशत का संभावित रिटर्न भी मिलता है तो 60 साल की उम्र में आपके पास करीब 2.28 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा हो जाएगा।

 

पेंशन की कैलकुलेशन


एनपीएस के तहत आपके कुल जमा फंड का 40 प्रतिशत हिस्सा एन्युटी प्लान (Sarkari Scheme NPS)में निवेश किया जाता है। इसी एन्युटी से ही आपको हर महीने पेंशन दी जाती है। इसमें इकट्‌ठा हुआ पैसा आपको अलग से कैलकुलेशन (NPS Ki Calculation kaise kre) के हिसाब से मिलेगा। अगर आप अपने कॉर्पस का 55 प्रतिशत हिस्सा एन्युटी प्लान में निवेश कर देते हैं तो आपको करीब 1.02 करोड़ रुपये की राशि एक साथ मिल जाएगी। इससे आप अपने जीवन की बड़ी पूंजी (NPS Calculation) वाली चीजें खरीद सकते हैं। बाकी के 1.26 करोड़ रुपये एन्युटी में चले जाएंगे, जिससे आपको हर महीने एक लाख चार हजार रुपये की पेंशन मिलने लगेगी।

OPS-NPS OPS-NPS update OPS-NPS update news OPS-NPS kya h OPS-NPS पर नया अपडेट Retirement Planing Retirement Planing tips Retirement ke bad kya kre Retirement planing rule Money Investment plan Retirement Planing kaise kre Sarkari Scheme NPS NPS me kaise nivesh kre NPS Calculation Investment plan