SBI की यह स्कीम कर रही पैसे डबल, रातों-रात बना देगी लखपति

SBI PPF Scheme : ग्राहकों के लिए SBI समय-समय पर एक से बढ़कर एक फायदेमंद स्कीम लाता रहता है। इस समय एसबीआई की पीपीएफ स्कीम ग्राहकों के लिए सोने पर सुहागा साबित हो रही है। इसमें निवेश करके आप कई गुणा रिटर्न पा सकते हैं।

author-image
Hindi News Club
New Update
SBI की यह स्कीम कर रही पैसे डबल, रातों-रात बना देगी लखपति

Hindi News Club (ब्यूरो) : सरकारी बैंक एसबीआई में निवेश करके आप कम समय में मोटी रकम पा सकते हैं। आपको इसमें निवेश भी बहुत कम करना है। पैसा डबल करने वाली यह स्कीम (Sarkari scheme)ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। इस स्कीम को SBI PPF Scheme नाम दिया गया है। इसमें आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है और शानदार रिटर्न भी मिलता है। 

 

धनकुबेर साबित हो रही योजना


अपनी भविष्य की बड़ी पूंजी निवेश वाली योजनाओं (Sarkari yojana)को साकार करना चाहते हैं तो एसबीआई की यह स्कीम आपके लिए धनकुबेर साबित होगी। इसमें 15 साल तक आपको हर साल के हिसाब से सिर्फ 1 लाख 50 हजार रुपये जमा करने हैं और मेच्योरिटी के बाद 40 लाख 68 हजार की मोटी रकम आपको मिलेगी। लोगों के लिए यह योजना धनकुबेर साबित हो रही है।


भारत सरकार चला रही इस योजना को


एसबीआई सरकारी बैंक है। यह स्कीम भारत सरकार के द्वारा संचालित की जाती है और समय समय पर इसकी ब्याज दरों में बदलाव किया जाता रहता है। भारत सरकार मौजूदा समय में जो ब्याज दर एसबीआई पीपीएफ स्कीम (SBI New Scheme)में दे रही है वो काफी तगड़ी है और अभी निवेश करने पर आपको 40 लाख 68 हजार का रिटर्न मिलने वाला है। देखें कैसे आपको ये रिटर्न का लाभ मिलेगा और कैसे आपको इसमें निवेश करना है।

 

दूसरे बैंक में है पीपीएफ खाता तो मिलेगी यह सुविधा


भारतीय स्टेट बैंक (State bank of India) में निवेश किया गया पैसा पूरी तरह से सेफ होता है। आपको समय पर पूरा रिटर्न का लाभ भी बैंक की तरफ से दिया जाता है। अगर किसी भी बैंक में आपका पीपीएफ खाता है और वो बैंक किसी भी कारण से बंद हो जाता है तो सरकार की तरफ से आपके खाते को डाकघर में या फिर दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इससे आपको पैसा मिलने की पूरी गारंटी मिल जाती है तथा कोई टेंशन नहीं रहती।


किसी भी ब्रांच में जाकर करें निवेश


SBI Internet Banking के जरिये भी SBI PPF Scheme में निवेश किया जा सकता है। इसके अलावा आप भी अपनी मर्जी से इस खाते को किसी भी बैंक में या फिर डाकघर में लेकर जा सकते हैं। इसके लिए आसान व सामान्य प्रोसेस करना होता है और कोई प्रोसेस फीस भी आपसे नहीं ली जाती है। अगर आप  SBI की मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं तो इसके जरिये भी पीपीएफ की इस स्कीम निवेश कर सकते हैं। 


40 लाख 68 हजार कैसे मिलते है


एसबीआई की यह स्कीम (SBI Ki PPF Scheme)15 साल में लगभग दोगुना रिटर्न दे रही है। एक-दो साल में ही इस स्कीम से आपको रिटर्न का काफी फायदा होने लगेगा। SBI की PPF स्कीम में निवेश करने पर आपको बैंक की तरफ से इस समय 7.1 फीसदी ब्याज के साथ में कम्पाउंडिंग का लाभ भी दिया जाता है। यही कारण है की ग्राहकों को इस स्कीम में निवेश पर अधिक पैसा मिलता है। इस स्कीम में हर साल 1 लाख 50 हजार रुपए का निवेश करना होगा और इससे आपको मच्योरिटी के समय में 40 लाख 68 हजार का रिटर्न का लाभ मिलेगा। यानी लगभग दोगुना राशि आपको मिलेगी।

 

sarkari yojana State Bank of India Sarkari scheme SBI PPF Scheme SBI Ki PPF Scheme SBI New Scheme