Traffic Challan : दिल्ली वालों सावधान, अब पेट्रोल पंप पर कटेगा चालान

अगर आप गाड़ी या बाइक रखते हैं और अभी तक PUCC अपडेट नही करवाया है तो अब आप बड़ी मुसीबत में फंसने वाले हैं। जैसे ही आप पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए जाते हैं फोन पर 10 हजार रुपये का चालान का मैसेज मिल जाएगा। आइए जानते हैं -

author-image
Hindi News Club
New Update
Traffic Challan : दिल्ली वालों सावधान, अब पेट्रोल पंप पर कटेगा चालान

Hindi News Club (ब्यूरो)। Traffic rules - दिल्ली में कार और बाइक चलाने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, सरकार ट्रैफिक नियमों (Traffic rules) को लेकर सख्त हो गई है और ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वालों से निपटने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने पूरी तैयारी कर ली है। चूंकी, अब ट्रैफिक पुलिस नहीं होने पर भी अगर आप यातायात के नियमों को तोड़ते हैं तो बच नहीं पाएंगे। अगर आपने पॉल्‍यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट नहीं अपडेट कराते हैं तो बिना ट्रैफिक पुलिस के दखल दिए ही आपकी गाड़ी की चालान (Traffic Challan) कट जाएगा। वह भी 100 से 200 रुपये का नहीं, पूरे 10 हजार रुपये का। 

 

100 पेट्रोल पंप लगेगा ये सिस्टम - 


दिल्ली सरकार की ओर से  100 पेट्रोल पंपों पर पीयूसी (Puc Challan) जांच के लिए कैमरे लगाने और सॉफ्टवेयर तैयार कराया जाएगा। इसके लिए एक निजी कंपनी को टेंडर दिया गया है। 

 

इस तरीके से काम करेगा सिस्टम 

 

वाहन चालक जैसे ही पेट्रोल पंप (petrol pump) पर तेल भराने के लिए जाएंगे तो वहां, लगे कैमरे गाड़ी की रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट को स्‍कैन कर PUCC की जांच करेंगे, जिसकी जानकारी पहले से ही ट्रैफिक पुलिस के सिस्‍टम में भरी होगी। अगर PUCC इनवैलिड है तो इसकी डिटेल echallan.parivahan.gov.in पर भेज दी जाएगी।

इसके बाद पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी को पॉल्‍यूशन सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कहा जाएगा। साथ ही पंप पर मौजूद डिस्‍प्‍ले पर भी इसकी जानकारी दी जाएगी। वाहन मालिक को इसकी सूचना दिए जाने के बाद भी अगर उसने रिन्‍यू नहीं कराया तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा। 


फोन पर आ जाएगा 10 हजार का मैसेज - 

 

दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत पेट्रोल पंपों पर आने वाले वाहनों में वैध पीयूसीसी (Valid PUCC) नहीं होने पर उन्हें प्रदूषण जांच के लिए कुछ घंटों की मोहलत भी दी जाएगी अगर वह इसके बाद भी PUCC नहीं बनवाते हैं तो ऑटोमेटिक ही उनका 10 हजार रुपये का ई-चालान कट जाएगा। इसकी सूचना वाहन मालिक को SMS के माध्यम से भेज दी जाएगी।

traffic challan Traffic Challan Settlement Puc Challan petrol pump