Hindi News Club (ब्यूरो)। अगर आप बाइक या स्कूटर चलाते हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, सड़क पर अगर आप वाहन चलाते हैं तो आपको कई तरह के ट्रैफिक नियमों का पालन करना होता है। ऐसा नहीं करने पर ट्रैफिक पुलिस मोटा चालान वसूल करती है। और इसी के साथ सजा का भी प्रावधान है। हालांकि कई लोग ऐसे (traffic challan News) भी होते हैं। जिन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता और वो नियमों का लगातार उल्लंघन करते रहते हैं। ऐसे में अब ट्रैफिक नियमों (traffic rules)को तोड़ने वालों को सबक सिखाने के लिए पुलिस सख्त हो गई है।
हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में पता चला है कि सरकार 1 सितंबर से ट्रैफिक नियमों में बड़ा बदलाव (traffic rules update) करने जा रही है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत टू-व्हीलर पर पीछे बैठने वाले को हेलमेट पहनना अनिवार्य है। अगर कोई शख्स बिना हेलमेट पकड़ा जाता है तो 1035 रुपये (helmet challan rules) तक जुर्माना लगाया जा सकता है।
ट्रैफिक नियमों में बड़ा बदलाव -
दरअसल, हाईकोर्ट (High Court) के आदेश के बाद अब विशाखापट्टनम में 1 सितंबर से स्कूटर पर पीछे बैठकर सवारी करने वालों को हेलमेट लगाना जरूरी होगा। शहर में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। विशाखापत्तनम के जिला (New traffic rules Update) कलेक्टर, जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष हरेंधीरा प्रसाद और शहर के पुलिस आयुक्त शंखब्रत बागची ने हाल ही में एक बैठक की है। उन्होंने कहा कि अगर आप इन नियमों का पालन (traffic rules penalty) नहीं करते हैं, तो कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
बाइक-स्कूटर के पीछे बैठने वाले जान लें ये नियम -
एक रिपोर्ट के अनुसार, विशाखापट्टनम पुलिस का कहना है कि अगर कोई इस नियम का पालन नहीं करता तो उस पर 1035 रुपये का चालान काटा (traffic challan) जाएगा। इतना ही नहीं नियम तोड़ने वालों का लाइसेंस 3 महीने के लिए भी सस्पेंड किया (traffic challan check) जा सकता है। हेलमेट की क्वालिटी को लेकर भी हिदायत दी गई। सिर्फ ISI मार्के हेलमेट ही पहनना होगा। अगर कोई खराब क्वालिटी के हेलमेट पहनेगा उस पर एक्शन लिया जाएगा।
बता दें कि दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में स्कूटर-बाइक पर पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट पहनने के नियम को कड़ाई से लागू किया जाता है। बहुत से शहरों में सिर्फ दोपहिया वाहन चलाने वाले चालक के हेलमेट (traffic challan online) नहीं पहनने का ही चालान काटा जाता है।