Vande Bharat :  पटरियों पर दौड़ी 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस

 Vande Bharat Express:   मुंबई-अहमदाबाद रूट पर वंदे भारत ट्रेन में 20 डिब्बों के साथ ट्रायल रन किया गया है. ट्रायल के दौरान ट्रेन का अधिकतम स्पीड 130 किमी प्रति घंटे की रही. अहमदाबाद से वडोदरा, सूरत होते हुए ट्रेन मुंबई सेंट्रल पहुंची.

author-image
Hindi News Club
New Update
 Vande Bharat Express:  पटरियों पर दौड़ी देश की पहली 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए रूट और किराया

Hindi News, Club - Vande Bharat Express: मुंबई-अहमदाबाद रूट पर वंदे भारत ट्रेन में 20 डिब्बों के साथ ट्रायल रन किया गया है. 130 किमी की रफ्तार से यह ट्रे पटरी पर दौड़ी है. इस ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया है. ट्रायल के दौरान ट्रेन का अधिकतम स्पीड 130 किमी प्रति घंटे की रही. अहमदाबाद से वडोदरा, सूरत होते हुए ट्रेन मुंबई सेंट्रल पहुंची. 20 डिब्बों के साथ मुंबई से अहमदाबाद के बीच वंदे भारत ट्रेन का सफर ट्रायल किया गया. अगर ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ेगी तो वेटिंग टिकट का झंझट खत्म हो सकेगा. अधिक लोगों के सफर करने की संभावना बढ़ेगी.  

 

वेटिंग टिकटों का झंझट होगा खत्म -

मुंबई से अहमदाबाद के बीच 16 डिब्बों वाली दो वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रही है. लेकिन टिकटों की भारी डिमांड को देखते हुए रेलवे ने इस रूट पर 16 के बजाए 20 डिब्बों के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस (Vandhe Bharat Express) को चलाने का फैसला किया. कोच की संख्या बढ़ने से अधिक यात्रियों को कंफर्म टिकट के साथ सफर करने का मौका मिल सकेगा.  

 

5 घंटे 21 मिनट में अहमदाबाद से मुंबई -

बता दें कि ट्रायल रन के दौरान ट्रेन सुबह 7 बजे अहमदाबाद से चली और दोपहर 12:21 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंची. बता दें सकि मौजूदा वक्तमें देशभर में 102 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. मौजूदा समय में मुंबई और अहमदाबाद के बीच 50 से अधिक ट्रेन सेवाएं शामिल हैं, जिसमें वंदे भारत, तेजस और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी है.

 

वर्तमान में इस रूट पर चल रही वंदे भारत ट्रेन वडोदरा, वापी, सूरत, बोरीबली से होकर गुजरती है. रेलवे की ओर से 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन के रूट, किराया, स्पीड, स्टॉपेज की पूरी डिटेल जल्द ही साझा करेगा. माना जा रहा है कि ट्रायल के बाद जल्द ही यात्री इस ट्रेन से सफर कर सकेंगे.  

 

पहले से दौड़ती है ये दो ट्रेनें-

अहमदाबाद और मुंबई के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस 1 अक्टूबर 2022 में चलाई गई. भारी डिमांड को देखते हुए 8 मार्च 2023 को मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद के बीच एक और वंदे भारत ट्रेनें चलाई गई. अब 20 डिब्बों के लाख इस रूट पर ट्रेन लगाने की तैयारी है.  

 

कितना हो सकता है किराया-  

मुंबई से अहमदाबाद के बीच यह ट्रेन 491 किमी की दूरी तय करेगी. करीब साढ़े 5 घंटे में ट्रेन इस दूरी तो तय करेगी. मुंबई-अहमदबादा वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया चेयरकार के लिए 1200 और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए करीब 2295 रुपये है ( बता दें कि रेलवे में फेक्सी फेयर सिस्टम लागू है.) इसी के आपपास गांधीनगर मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस (20902) का भी किराया है.  ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नई वंदे भारत ट्रेन का किराया भी इसी के आसपास होगा. हालांकि रेलवे की ओर से इसके आधिकारिक ऐलान का इतंजार है.  

Indian Railways Indian Railways Fact Indian Railways news Vande Bharat Express