Hindi News Club (ब्यूरो) : यश बैंक (Yes Bank) निजी क्षेत्र के बड़े बैंकों में शामिल है। अब यह बैंक अपनी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने जा रहा है। इसके लिए इसी सप्ताह जापानी बैंक SBMC के ग्लोबल सीईओ के भारत आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि जापान का एसएमबीसी बैंक यश बैंक (Yes Bank Update news) में हिस्सेदारी खरीदेगा। इसके लिए एसबीएमसी ने 5 अरब डालर वैल्यूएशन भी लगाई है। हालांकि इस दौड़ में अभी कई और कंपनी व बैंक भी हैं।
इस मुद्दे पर होगी चर्चा
जापान के बैंक सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन यानी एसएमबीसी (SMBC) के ग्लोबल सीईओ अकीहीरो फुकुतोमे (Akihiro Fukutome) के भारत आने पर स्टेक सेल प्लान पर चर्चा होगी। इसके लिए वे जल्द भारत (Yes Bank me hissedari) में आएंगे। जानकारी के अनुसार एसएमबीसी के सीईओ की यात्रा के दौरान आरबीआई और एसबीआई के अधिकारियों से भी मुलाकात संभव है। यहां पर आपको इस बात से अवगत करा दें कि एसएमबीसी ने हिस्सा खरीद के लिए जरूरी प्रक्रिया (यश बैंक का विलय)पहले ही शुरू कर दी है। अब एसबीएमसी के ग्लोबल सीईओ स्टेक सेल प्लान (Yash Bank merger) पर RBI और SBIके वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे।
यस बैंक का मार्केट कैप इतने करोड़ का
एसएमबीसी ने यश बैंक में अपनी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन लगाई है। एसबीएमसी ने यस बैंक से अन्य कई सारी डिटेल भी मांगी है। सोमवार को बाजार बंद होने के समय यस बैंक का मार्केट कैप 9.1 अरब डॉलर यानी 76,531 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
SBI की पहले से ही यस बैंक में है इतनी हिस्सेदारी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की यस बैंक में पहले से ही 23.99 फीसदी हिस्सेदारी है। साल 2020 में यस बैंक को बचाने के लिए एसबीआई ने 49 फीसदी हिस्सा खरीदा था। अब एसबीआई अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेच सकता है।
हिस्सेदारी की बिक्री को मिल चुकी हैं मंजूरी
जुलाई में भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री को मंजूरी दे दी थी। इसकी तमाम प्रक्रियाएं भी पूरी हो चुकी हैं। गौरतलब है कि किसी निवेशक को भारतीय बैंक में 26 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी (Yash Bank me kiska hissa h)रखने की अनुमति आरबीआई इससे पहले भी एक बार दे चुका है। यह दूसरी बार हो रहा है। साल 2018 में आरबीआई ने कनाडा की फेयरफैक्स होल्डिंग्स लिमिटेड को केरल स्थित कैथोलिक सीरियन बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी करने की अनुमति दी थी।
फाइनेंशियल व लीगल एडवाइजर नियुक्त
एसबीएमसी ने स्टेक सेल प्लान के लिए जेपी मॉर्गन को फाइनेंशियल एडवाइजर और जे सागर एसोसिएट्स को लीगल एडवाइजर नियुक्त किया है।