Hindi News Club - Fixed Deposit Interest Rates: अगर आप भी एफडी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है. वैसे तो मौजूदा समय में निवेश करने के कई सारे विकल्प मौजूद है. लेकिन आज भी एफडी लोगों की पहली पसंद है.
एफडी का फायदा ये है कि आप इसमें अपनी सुविधा के हिसाब से टेन्योर चुन सकते हैं. इसके अलावा आपका निवेश इसमें पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. वहीं गारंटीड रिटर्न भी मिलता है. ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है 3 साल की उन एफडी स्कीम्स के बारे में जहां आपको अच्छा खासा ब्याज मिल सकता है.
इन 5 बैंकों में मिल रहा तगड़ा ब्याज-
- एसबीआई (State Bank Of India) में 3 साल के लिए FD करवाते हैं तो आपको 7.00 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलेगा.
- PNB Bank में इसी टेन्योर की एफडी करवाते हैं तो यहां भी आपको 7.00 प्रतशित के हिसाब से ही ब्याज मिलेगा.
- HDFC Bank में 3 साल की एफडी करवाने पर भी 7.00 प्रतिशत के हिसाब से ही ब्याज दिया जाएगा.
- IDFC Bank में 3 साल के लिए एफडी करवाते हैं तो आपको 7.25 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा.
- RBL Bank में 3 साल की एफडी करवाने पर आपको 7.70 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलेगा. वहीं सीनियर सिटीजंस को .50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा.
₹1,00,000 की FD कराने पर कितना रिटर्न-
- एसबीआई बैंक में 7% की ब्याज दर के साथ 1 लाख रुपए की एफडी 3 साल के लिए करवाने पर 1,23,144 रुपए मिलेंगे.
- पंजाब नेशनल बैंक में 7% की ब्याज दर के साथ 1 लाख रुपए की एफडी 3 साल के लिए करवाने पर 1,23,144 रुपए मिलेंगे.
- एचडीएफसी बैंक में 7% की ब्याज दर के साथ 1 लाख रुपए की एफडी 3 साल के लिए करवाने पर 1,23,144 रुपए मिलेंगे.
- आईडीएफसी बैंक में 7.25% की ब्याज दर के साथ 1 लाख रुपए की एफडी 3 साल के लिए करवाने पर 1,24,055 रुपए मिलेंगे.
- आरबीएल बैंक में 7.70% की ब्याज दर के साथ 1 लाख रुपए की एफडी 3 साल के लिए करवाने पर 1,25,710 रुपए मिलेंगे.