/hindi-news-club/media/media_files/34SIayyqYeJ5Uhwecw3c.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : वैसे तो लोन कई तरह के होते हैं। आजकल बैंक भी लंबी-चौड़ी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लोन स्वीकृत करते हैं। सिबिल स्कोर (Cibil score) जांचने से लेकर लोन पास होने तक काफी समय भी लग जाता है। ऐसे में अचानक पैसों की जरूरत हो तो परेशानी बढ़ जाती है। इस स्थिति में आपके लिए खास विकल्प हो सकता है पर्सनल लोन फॉर एमरजैंसी (Personal Loan For Eemergency) । बता दें कि इस लोन का पैसा फटाफट मिल जाता है। इस लोन की और भी कई खासियतें हैं। यह लोन लेने की प्रक्रिया सहित जानिये इस लोन की खूबियां।
लोन पास होने की लंबी प्रक्रिया से होती है परेशानी
जब भी कोई बड़ा खर्चा अचानक आन पड़ता है तो इंसान खुद को असहाय महसूस करता है। ऐसे में आमतौर पर उसे लोन (Bank Loan) का विकल्प सूझता है। अलग-अलग तरह के लोन के लिए अलग-अलग लंबी प्रक्रिया होने के कारण कई बार देर से लोन का पैसा जरूरतमंद को मिलता है। फटाफट लोन (loan jldi kaise milega) लेने के लिए आप एमरजैंसी लोन अप्लाई कर सकते हैं। मेडिकल एमरजैंसी किसी के साथ कभी भी हो सकती है, ऐसे मौकों पर तुरंत और आसानी से फंड या पैसा पाने की सुविधा सबसे ज्यादा मायने रखती है।
पर्सनल लोन का विकल्प
बैंकों की ओर से पर्सनल लोन का विकल्प मुश्किल हालातों में पैसों की सख्त जरूरत पड़ने पर तुरंत और आसानी से आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के लिए ही रखा गया है। इसे कुछ ही औपचारिकताएं (loan procedure)पूरी करने के बाद लिया जा सकता है। पर्सनल लोन फॉर इमरजेंसी में आवेदन की प्रक्रिया (loan tips) बड़ी आसान होती है, जिससे ग्राहकों को तुरंत पैसा मिल जाता है। अगर आपको फटाफट इमरजेंसी लोन की जरूरत है, तो बजाज फाइनैंस इंस्टा पर्सनल लोन आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इंस्टा पर्सनल लोन 12,76,500 रुपये तक का प्री-अप्रूव्ड ऑफर देता है और सिर्फ 4 घंटे के भीतर लोन की रकम आपके खाते में जमा कर दी जाती है। इससे ज्यादा राशि अप्रूव कराने का भी प्रावधान है।
पर्सनल लोन फॉर इमरजेंसी के ये हैं फायदे
जल्दी मिलता है पैसा
इस लोन के स्वीकृत होते ही कुछ ही घंटों में पैसा खाते में आ जाता है। यही सुविधा पर्सनल लोन फॉर इमरजेंसी को सबसे खास बनाती है। इसके बावजूद ग्राहक को कई बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। आप इसके लिए अप्लाई कर रहे हैं तो इससे पहले इमरजेंसी लोन के नियमों व शर्तों पर (Loan lene ka procedure) अच्छी तरह गौर कर लेना चाहिए। बैंक के अनुसार ब्याज दरें और लोन चुकाने की शर्तें और नियम अलग-अलग हो सकते हैं। ग्राहकों को ऐसा विकल्प चुनना चाहिए जो उनकी आर्थिक स्थिति के अनुसार आसानी से वहन किया जा सकने वाला हो।
हर तरह की जरूरत में आता है काम
पर्सनल लोन की फ्लैक्सिबिलिटी ही इनकी सबसे बड़ी खासियत है। इनकी मदद से हर तरह की जरूरत को पूरा किया जा सकता है। चाहे इलाज पर होने वाला खर्च हो या कुछ और एमरजेंसी लोन आपको हर मुश्किल हालात का सामना करने के लिए मददगार बनते हैं।
आसान है प्रक्रिया और आसानी से आ जाते हैं खाते में रुपये
ऑनलाइन के इस जमाने में पर्सनल लोन की सभी प्रक्रियाएं (Personal Loan ka procedure) फटाफट पूरी हो जाती हैं और मिनटों में पैसा खाते में आ जाता है। इस लोन की यह भी सुविधा है कि इसके लिए घर बैठे ही अप्लाई कर सकते हैं। बजाज फाइनेंस इंस्टा पर्सनल लोन में पुराने ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड ऑफर दिया जाता है। इसके अलावा नए ग्राहक भी प्री-असाइंड लोन लिमिट जेनरेट कर सकते हैं। खुद के लिए ऑफर देखना हो तो अपना मोबाइल नंबर और OTP भरकर इसे चेक किया जा सकता है।
सही समय पर काम आता है पैसा
इस लोन की फलैक्सिबिलिटी और आसान प्रक्रिया के कारण अधिकतर लोग अचानक पैसों की जरूरत में पर्सनल लोन ही अप्लाई करते हैं। तुरंत लोन की राशि मिलने के कारण पैसा सही समय पर काम आ जाता है।