Scam से बचें, ITR रिफंड के नाम पर लुटा न बैठें दौलत

Scam Se kaise Bchen : डिजिटल के इस जमाने में साइबर स्कैम के मामले काफी बढ़ रहे हैं। ऐसे में सतर्कता जरूरी है। साइबर ठग ठगी के रोज नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। फिलहाल आइटीआर रिफंड के नाम पर भी ठगी की जा रही है। आइये इससे बचने के तरीके जानें।

author-image
Hindi News Club
New Update
Scam से बचें, ITR रिफंड के नाम पर लुटा न बैठें दौलत

Hindi News Club (ब्यूरो) : फर्जी लिंक, मैसेज व ई मेल के जरिये आजकल कई लोग ठगी का शिकार (ITR Refund Scam) हो रहे हैं। देखते ही देखते उनका खाता साफ हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि सतर्क रहते हुए Cyber Fraud व स्कैम (Avoid Scams) से बचा जाए। आजकल आईटीआर रिफंड के नाम पर भी अनेक लोगों से ठगी की जा रही है। ऐसे में फर्जी मैसेज और मेल को लेकर आईटी डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को चेताया है। उन्हें सतर्क व सावधान रहने के लिए कहा गया है।

 

ऐसे की जाती है ठगी


आईटी डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स (ITR Refund Scam kya h)को हिदायत दी है कि फर्जी कॉल और पॉप-अप नोटिफिकेशन तुरंत डिलिट कर दें। इस तरह के फर्जी मेल, कॉल व नोटिफिकेशन में टैक्स रिफंड अवेल करने की बात कहकर टैक्सपेयर्स को ठगा जा रहा है। आईटी डिपार्टमेंट ने अपनी एडवाइजरी कहा है कि यदि किसी टैक्सपेयर्स को ऐसा कोई फर्जी मैसेज मिलता है तो उसे तुरंत आईटी डिपार्टमेंट से आधिकारिक तौर पर जरूर वेरिफाई कर लें। 


रोज बढ़ते जा रहे हैं मामले


ठगी के नए तरीकों में यह भी देखने को मिला है कि फर्जी कॉल और पॉप-अप नोटिफिकेशन (ITR Refund Scam se kaise bche)के जरिये स्कैम होता है। ऑनलाइन स्कैम्स और स्कैमर्स की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसी फर्जी ईमेल, लिंक, मैसेज व नोटिफिकेशन आदि का जवाब न दें और न ही उन वेबसाइटों पर जाएं जो क्रेडिट कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल या किसी अन्य संवेदनशील जानकारी मांगते हैं। आईटी डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक आधिकारिक पोस्ट में यह जानकारी दी है।

 

इस उदाहरण से समझें स्कैम की ट्रिक को


इनकम टैक्स डिपार्टमेंट दिए गए ईमेल अड्रेस से टैक्सपेयर्स (ITR Refund Scam)से संपर्क कर सकता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट दिए गए ईमेल अड्रेस से टैक्सपेयर्स से संपर्क कर सकता है। ठगी के मैसेज, लिंक आदि का एक उदाहरण देकर आईटी विभाग ने एक्स पर कहा कि फर्जी मैसेज इस तरह हो सकता है- आपको 15000 रुपए का इनकम टैक्स रिफंड अप्रूव हुआ है। 

 

यह अमाउंट जल्द ही आपके अकाउंट में जमा कर दी जाएगी। कृपया अपना अकाउंट नंबर 5XXXXX6777 वेरिफाई कर लें। यदि यह सही नहीं है, तो कृपया नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपने बैंक अकाउंट की जानकारी अपडेट करें। इस तरह के मैसेज से स्कैम को अंजाम दिया जाता है।

 


यहां करें शिकायत, फर्जी ईमेल और मैसेज के बारे में यहां बताएं


आईटी डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को ऐसे फर्जी (ITR Refund Scam se kaise bche), धोखाधड़ी वाले मैसेज और ईमेल डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर भेजने को कहा है। यदि आपको कोई ऐसा ईमेल प्राप्त होता है जो आपको लगता है कि धोखाधड़ी वाला है, तो आपको इसे webmanager@incometax.gov.in पर सेंड कर दें। इसकी एक कॉपी incident@cert-in.org.in पर भी भेजी जा सकती है। 

 

IT Department ने टैक्सपेयर्स को चेतावनी दी है कि वे टैक्स डिपार्टमेंट से होने का दावा करने वाले किसी व्यक्ति के फर्जी ईमेल या मेल का जवाब न दें। कोई जानकारी उनसे साझा न करें। उनके द्वारा भेजे गए लिंक व अटैचमेंट भी न खोलें। टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा कि यदि आपको कोई फिशिंग मेल प्राप्त होता है तो उसे incident@cert-in.org.in पर भेज दें ताकि उचित संज्ञान लिया जा सके।


क्या होता है इनकम टैक्स रिफंड


इनकम टैक्स रिफंड वह अमाउंट है जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department)तब वापस देता है जब पे किए गए टैक्स की राशि रियल टैक्स अमाउंट से ज्यादा होती है। Taxpayers द्वारा रिटर्न को ई-वेरिफाई करने के बाद इनकम टैक्स रिफंड का प्रोसेस शुरू होता है। आमतौर पर रिफंड अमाउंट को बैंक अकाउंट में जमा होने में करीब एक माह का समय लगता है। कई बार किन्हीं कारणों से इसमें देरी हो जाती है।

ITR Filing Deadline ITR Filing ITR filing 2024 Income Tax Department ITR Refund Scam ITR Refund Scam se kaise bche ITR रिफंड स्कैम से कैसे बचें