Hindi News Club (ब्यूरो)। बाजार में निवेश के अनेकों विकल्प होने के बावजूद लोग एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits Interest Rates) में पैसे इन्वेस्ट करना पसंद करते हैं। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण सुरक्षित निवेश और गारंटीड रिटर्न है। पिछले दो - तीन सालों से बैंक लगातार एफड (FD) की ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं। ऐसे में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा मिला है।
इसलिए युवा से लेकर सीनियर सिटीजन तक सभी एफडी (Best Fd Rate) में निवेश करना पसंद करते हैं। इसमें आप 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। एफडी (FD Rate) की ब्याज दर अवधि के अनुसार अलग अलग होती है। इसके साथ प्राईवेट और सरकारी बैंकों में एफडी (Top banks for fixed deposits) पर मिलने वाला ब्याज भी अलग अलग होता है। ऐसे में निवेश करने से पहले बैंकों कि ब्याज दरों कि तुलना कर लेना बेहतर होता है।
ये बैंक दे रहे सबसे अधिक ब्याज -
अगर आप एफडी में निवेश करना चाहते हैं और सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले बैंकों (Highest FD interest rates) कि तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपकों देश के उन बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो पांच साल की अवधि वाली एफडी (Best 5-year FD rates 2024) पर सबसे अधिक ब्याज ऑफर कर रहे हैं। इस लिस्ट में भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक FD पर उच्च ब्याज दे रहे हैं। चलिए जानते हैं -
state Bank of India
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक 5 साल की FD पर आम नागरिकों को 6.5 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.5 प्रतिशत ब्याज देता है। हालांकि, देश का सबसे बड़ा ऋणदाता 2 से 3 साल की FD पर सबसे अधिक 7 प्रतिशत ब्याज दर देता है।
Bank of Baroda
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) 5 साल की FD पर आम नागरिकों को 6.5 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.15 फीसदी सालाना ब्याज देता है। बैंक ऑफ बड़ौदा की विशेष एफडी योजना, मानसून धमाका में आम ग्राहकों को सर्वाधिक 7.25 फीसदी ब्याज मिलता है। इस एफडी की अवधि 399 दिन है।
HDFC Bank-
देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक 5 साल की FD पर सामान्य नागरिकों को 7 फीसदी तो सीनियर सिटीजन को 7.5 फीसदी की सालाना दर से ब्याज देता है। वहीं, बैंक 55 महीनों की FD पर ग्राहकों को सर्वाधिक ब्याज 7.4 फीसदी देता है।
ICIC Bank -
आईसीआईसीआई बैंक 5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम नागरिकों को 7 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.5 फीसदी ब्याज देता है। जहां तक बैंक की सबसे अधिक ब्याज देने वाली FD की बात है तो बैंक 15 से 18 महीने की FD पर 7.25 प्रतिशत ब्याज ऑफर करता है।
Kotak Mahindra Bank -
कोटक महिंद्रा बैंक 5 यसल की एफडी पर आम नागारिकों 6.2 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 6.7 फीसदी ब्याज ऑफर करता है। कोटक महिंद्रा बैंक ग्राहकों 390 दिनों की FD पर सबसे ज्यादा 7.4 प्रतिशत ब्याज देता है।