Bank Holiday : 24 अगस्त से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday List 2024 : बैंक ग्राहकों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो आज ही निपटा लीजिए। क्योंकि कल से लगातार तीन दिन के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं।

author-image
Hindi News Club
New Update
Bank Holiday : 24 अगस्त से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक

Hindi News Club (ब्यूरो)। बैंक ग्राहक बैंक से जुड़े ज्यादातर काम महीने की शुरूआत में या फिर महीने के आखिर में करते हैं। अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो फटाफट निपटा लीजिए। दरअसल, कल यानी 24 अगस्त (bank holiday august) से लगातार तीन दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में  बैंक तो बंद रहेंगे लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग (नेट बैंकिंग) की सुविधा मिलना जारी रहेगी। तो आइये जानते हैं तीन दिन बैंक क्यों बंद रहने वाले हैं।


इस सप्ताह 3 दिन बंद रहेंगे बैंक - 


इस सप्ताह के अंतिम दिनों में बैंक लगातार 3 दिन बंद रहने वाले हैं। इन छुट्टियों में साप्ताहिक और चौथा शनिवार शामिल है। दरअसल, 24 अगस्त (bank holiday list august 2024) को चौथे शनिवार के कारण बैंकों की छुट्टी है। 25 अगस्त को रविवार होने के कारण बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी और 26 अगस्त सोमवार को जन्माष्टमी की वजह से देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे। 24 अगस्त से 26 अगस्त तक लगातार बैंकों की छुट्टी (Bank Holiday) रहेगी। इसके अलावा 31 अगस्त (शनिवार) को भी बैंक बंद रहेंगे।

आज ही निपटा लें जरूरी काम

 

अगर आप किसी जरूरी काम के लिए बैंक जाना चाहते हैं तो कोशिश करें कि आज ही चले जाएं। अगर आप चेक या ड्राफ्ट जमा करना चाहते हैं, नया अकाउंट खुलवाना चाहते हैं या आपका केवाईसी पेंडिंग है तो आज ही बैंक जाकर ये जरूरी काम पूरा कर लें।

 

बता दें कि फंड ट्रांसफर, FD अकाउंट ओपनिंग, या मिनी स्टेटमेंट जैसी सेवाओं का लाभ आप घर बैठे बैंकिंग ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के जरिये भी उठा सकते हैं। वहीं अगर आपको कैश निकालना हो तो आप एटीएम का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, चेक और ड्राफ्ट जैसी सेवाओं के लिए आपको बैंक के खुलने का इंतजार करना होगा।

Bank Holidays in august bank holiday Bank Holidays news bank holiday list august 2024